Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी PM ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को कहा ‘साहब’, बोले- उनके खिलाफ कोई केस नहीं

पाकिस्तानी PM ने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को कहा ‘साहब’, बोले- उनके खिलाफ कोई केस नहीं

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने एक पाकिस्तानी टीवी के चैनल से बातचीत में 'साहब' कहकर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई केस रजिस्टर्ड नहीं है.

Advertisement
  • January 17, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को ‘साहब’ कहकर संबोधित किया है. पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कि हाफिज सईद के खिलाफ कोई केस रजिस्टर्ड नहीं है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कोई केस हाफिज सईद साहब के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई केस रजिस्टर होगा तो कार्रवाई होगी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु बम संपन्न दोनों देशों के बीच किसी तरह के युद्ध की कोई आशंका अभी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ बातचीत के लिए पाकिस्तान के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं. बता दें कि इससे पहले भी नवंबर 2017 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश किया है, जिसके बल पर कोई कार्रवाई की जा सके. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पीएम एक बार फिर हाफिज सईद के हक में बात कही है.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने 297 की नजरबंदी के बाद पिछले साल नवंबर में हाफिज सईद को रिहा कर दिया था. रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने आग उगलते हुए कहा था कि वह कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रखेगा और पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा कर कश्मीर की आजादी के लिए संघर्ष करेगा.

यह भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को फिर PAK भेजने की खबरों का फिलिस्तीन ने किया खंडन

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन को किया ब्लैकलिस्ट, आर्थिक सहायता का झंझट खत्म करने के मूड में अमेरिका

https://youtu.be/-rf6fCjeeIw

https://youtu.be/uzazIVKfpFA

Tags

Advertisement