छोटे पर्दे के हैंडसम एक्टर करम राजपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबेरॉय से सगाई कर ली है. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करम ने अपनी और मंगतेर शिवालिका की फोटो शेयर की है. करम राजपाल टीवी शो नामकरण में विद्युत का करेक्टर प्ले कर रहें है. करम शो में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहें है.
मुंबई. छोटे पर्दे के हैंडसम एक्टर करम राजपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबेरॉय से सगाई कर ली है. सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करम ने अपनी और मंगतेर शिवालिका की फोटो शेयर की है. 15 जनवरी को हुई करम और शिवालिका के रोके में केवल फैमिली मेबंर्स ही मौजूद थे. उनकी सेरेमनी को काफी प्राइवेट रखा गया था. बता दें कि शिवालिका ओबेरॉय साजिद नाडियाडवाला फिल्मस की बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर है. गोवा में साथ में हॉलीडे मना रहा ये कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई रचाई है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है.
फिलहाल करम राजपाल टीवी शो नामकरण में विद्युत का करेक्टर प्ले कर रहें है. करम शो में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहें है. बता दें कि, करम इससे पहले स्टार प्लस के ही शो मेरे अंगने में शिवम के रोल में दिखे थे. शो से करम फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हो गए थे. बता दें कि, करम ने कुछ दिनों पहले ही मंगेतर शिवालिका के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनो हाथों में हाथ डाले अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रहे थे. इस फोटो को देख एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शूरु कर दिया जिसका एक्टर ने उसी के अंदाज में जवाब दिया. करम राजपाल इससे पहले क्या हुआ तेरा वादा और सुरवीन गुग्गल – टॉपर ऑफ द इयर जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BeALgELgPFw/?taken-by=karamrajpal
https://www.instagram.com/p/Bd7JK_sADVL/?taken-by=karamrajpal
https://www.instagram.com/p/Bc2WEsKABh8/?taken-by=karamrajpal
https://www.instagram.com/p/BcznLk4gqd4/?taken-by=karamrajpal
https://www.youtube.com/watch?v=Piq9mocC0KI