हिंदी मडियम फेम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सबा इस वीडियो में पाकिस्तानी होने का दर्द बयां कर रहीं हैं. पाकिस्तान के लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि सिर्फ सबा ही नहीं सारे पाकिस्तानियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. हमारे बच्चों को मख्खियों की तरह मार दिया जाता है और हाफिज सईद जैसा आतंकी खुलेआम घूमता है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. वीडियो में सबा कमर रोते हुए खुद एक पाकिस्तानी होने का दर्द क्या होता है ? बयान कर रही है. सबा का ये वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनल को दे रही एक इंटरव्यू का है. सबा के इस वीडियो को देख पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा हैं. टीवी चैनल को इंटरव्यू देते समय सबा कमर ने बताया कि एक पाकिस्तानी होना दुनिया के सामने कैसा होता है.
सबा के इस वीडियो को देख जहां लोगों में आक्रोश भर आया है, वहीं आजतक की तेज तर्रार एडिटर और एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी सबा कमर के इस इंटरव्यू का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये देखा ?’. बता दें कि, सबा कमर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. सबा पाकिस्तान की सबसे मंहगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की जिसके बाद फिल्मों में उन्हें काम करने का मौका मिला.
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सबा कहती हैं, ” जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से वहां हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं. मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि एक-एक करके हमारे कपड़े उतारे जाते हैं. मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए भारतीयों के साथ विदेश गई थी तो कैसे उन लोगों को एयरपोर्ट पर आसानी से जाने दिया गया और मुझे रोक लिया गया.’ सबा कमर के इस इंटरव्यू को सुन पाकिस्तान के लोग भी अपना दर्द बयां कर रहें हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए पाकिस्तानी लोग लिख रहें हैं कि सिर्फ सबा ही नहीं सारे पाकिस्तानियों को इस तरह की शर्मिंदगी सहनी पड़ती है. तो एक यूजर ने लिखा -पाकिस्तान पूरा आतंकवादी है.
https://twitter.com/AlamSabah/status/953142726966501376
ये देखा ? https://t.co/ieIOGtDdkL
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) January 17, 2018
क्या इरफान खान जयपुर में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से करेंगे मुलाकात?
Movie Review: बेहतरीन फिल्म है हिंदी मीडियम, कमजोर क्लाइमेक्स उतार सकता है पटरी से