Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Test Case Trailer: ‘द टेस्ट केस’ वेब सीरीज के ट्रेलर में देखिए आर्मी ऑफिसर बनीं निम्रत कौर का जबरदस्त संघर्ष

The Test Case Trailer: ‘द टेस्ट केस’ वेब सीरीज के ट्रेलर में देखिए आर्मी ऑफिसर बनीं निम्रत कौर का जबरदस्त संघर्ष

The Test Case Trailer: एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही The Test Case वेब सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. द टेस्ट केस वेब सीरीज भी 26 जनवरी रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी. वेब सीरीज में निम्रत कौर के अलावा अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव और अक्षय ओबेराय शामिल हैं.

Advertisement
New Trailer The Test Case Released
  • January 17, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ऑल्ट बालाजी की मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज द टेस्ट केस का ऑफिशियल ट्रेलर 2 भी रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज में निम्रत कोर मुख्य भूमिका में है. द टेस्ट केस वेब सीरीज भी 26 जनवरी रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी. एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी बैनर तले बनी The Test Case वेब सीरीज में निम्रत कौर के अलावा कई जाने माने स्टार्स हैं. बता दें रिपब्लिक डे के मौके पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरिज लॉन्च हो रही हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और संजलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो रही है. इसी के अलावा राम गोपाल वर्मा की फिल्म पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के साथ गॉड, सेक्स और ट्रूथ भी इसी दिन रिलीज होगी.

The Test Case वेब सीरीज में निम्रत कौर के अलावा अतुल कुलकर्णी, जूही चावला, समीर कोचर, अनूप सोनी, राहुल देव और अक्षय ओबेराय शामिल हैं. ये वेब सीरीज सेना और पुरुष प्रधान समाज पर आधारित है. निम्रत कौर इस वेब सीरीज में आर्मी कैप्टन का किरदार निभाती नजर आएंगी. निम्रत कौर इससे पहले कई लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. The Test Case वेब सीरीज को विनय व्याकुल ने डॉयरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में बनाई जा रही है. फिल्म की प्रड्यूसर एकता कपूर हैं. गौरतलब है कि एकता कपूर के प्रोडक्शन के अंतर्गत सुरवीन चावला, राजीव खंडेलवाल और रुखसार रहमान की वेब सीरीज ‘हक से’ भी आ रही है. जो कि फरवरी में रिलीज होगी.

वीरे दी वेडिंग Poster: परेशान दिखीं सोनम कपूर तो करीना कपूर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, स्वरा भास्कर भी कुछ कम नहीं

करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=hZamV0ahywc

Tags

Advertisement