मुजफ्फरनगर: ‘जय माता दी’ नहीं बोलने पर 3 लोगों ने दलित युवक को डंडे से पीटा, पुलिस ने किया केस दर्ज

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीन लोगों ने एक दलित को जय माता दी न कहने पर युवक को डंडे से पीटा. 27 वर्षीय युवक ने जय माता न कहने पर तीन बदमाशो ने दलित के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दलित की पिटाई की. यूपी पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि इन लोगों का संबंध अन्य घटनाओं से भी संबधित होने का शक है. पिछले दिनों ही ऐसी एक और घटना हुई थी.

Advertisement
मुजफ्फरनगर: ‘जय माता दी’ नहीं बोलने पर 3 लोगों ने दलित युवक को डंडे से पीटा, पुलिस ने किया केस दर्ज

Aanchal Pandey

  • January 17, 2018 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. एक बार फिर कुछ बदमाशों ने भक्ति का चोला ओढ़ बदमाशी की. दरअसल मुजफ्फरनगर में तीन बदमाशों ने डंडे ने एक दलित युवक को खूब पीटा. इस युवक का कसूर ये ता कि इसने इन लोगों के कहने पर जय माता दी नहीं कहा. जिसके बाद इन दिनों लोगों को गुस्सा आ गया कि इस दलित ने हमारी बेइज्जती की ये जिसके बाद तीनों बदमाशों ने दलित युवक के साथ गाली गलोच की और खूब मारा.

रविवार से इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उस चौथे शख्स ने बनाया जो हमलावरों के साथ मिला हुआ था. घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने युवकों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय पीड़ित के द्वारा चारों हमलावरों की पहचान की जा चुकी है. ये हमलावर गुजर परिवार से हैं. जिनकी खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों, अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादा है) और SC/ST Act धारा तहत केस दर्ज कर लिया जा चुका है.

वीडियो में पीड़ित ने काला रंग का हेलमेट लगाया हुआ है और तीन लोग उसे डंडे से मार रहे हैं और चौथा शख्स वीडियो बना रहा है. आपस में चारों युवक तेज तेज चिला रहे हैं कि और मार और मार. एक मोड़ ऐसा आता है कि पीड़ित दलित हमलावरों के आगे हाथ जोड़ता है. जबकि एक युवक उसका हेलमेट निकालता है और तीन पुरुष उस पर दोबारा मारना शुरू कर देते हैं और ‘जय माता दी’ कहने को कहते हैं.

पुलिस के कहना है कि वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जिसके जरिये वो उन आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा दी जानकारी के अनुसार इन युवकों का संबंध अन्य घटनाओं से भी जुड़ा हुआ हा सकता है. कुछ महीने पहले एक और ऐसी घटना घटित हुई थी. जिसमें युवक सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं और इन वीडियो में देवताओं का मजाक उड़ाते हैं जिससे अन्य लोगों को लगता है कि कुछ लोग उनके धर्म का अपमान कर रहे हैं.

जिग्नेश मेवाणी ने हटवाया रिपब्लिक टीवी का माइक तो पत्रकारों ने कर दिया प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार

कार में शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमिका की हत्या, निर्वस्त्र शव को साथ उसके घर ले जाकर कबूल किया जुर्म

Tags

Advertisement