इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ प्यार की निशानी कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने वहां खूब फोटो भी क्लिक करवाईं. जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी की एक फोटो ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में कैप्शन लिखा. अखिलेश ने लिखा, 'मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में.' माना जा रहा है कि अखिलेश ने इस ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है.
आगराः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को यूपी के आगरा पहुंचे. इजरायली पीएम ने अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ प्यार की निशानी कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे. नेतन्याहू दंपति ने ताजमहल के साथ कई फोटो भी लीं. जिसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इजरायली पीएम के इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया. अखिलेश ने ताजमहल का दीदार कर रहे पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू की फोटो ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में एक शेर लिखा, ‘मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में.’
अखिलेश यादव के इस शेर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने बगैर नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. दरअसल पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ही एकाकी जीवन जी रहे हैं. पीएम मोदी शादीशुदा हैं लेकिन वह कई वर्षों से अपनी पत्नी जशोदा बेन से अलग रहते हैं, वहीं सीएम योगी संन्यासी हैं. फिलहाल तो अखिलेश के इस तंज भरे ट्वीट का मतलब तो वह खुद ही बेहतर बता सकते हैं. बताते चलें कि योगी सरकार के सत्ता संभालते ही यूपी सरकार ने ताजमहल को पर्यटन स्थलों की लिस्ट में जगह नहीं दी थी. योगी सरकार के इस फैसले पर काफी बवाल मचा था.
सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था कि गद्दारों द्वारा बनाए गए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए. ताजमहल भारतीय संस्कृति पर एक बदनुमा दाग है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि लाल किला, हैदराबाद हाउस भी उन्हीं गद्दारों ने बनाया था. तो क्या अब पीएम मोदी लाल किले से झंडा फहराना छोड़ देंगे? क्या अब विदेशी मेहमानों के साथ पीएम हैदराबाद हाउस में नहीं मिलेंगे? जिसके बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए सीएम योगी खुद ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे और उन्होंने ताज के बाहर स्वच्छता अभियान के समर्थन में झाड़ू भी लगाई थी. हालांकि सीएम योगी कई मौकों पर यह भी कह चुके हैं कि ताजमहल पर्यटन स्थल तो हो सकता है लेकिन उसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं स्वीकार किया जा सकता.
मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में
मगर वो क्या जाने जो हैं अकेले इस ज़माने में
Welcome to the Home of the Tajhttps://t.co/o5X74y4Pf5— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 16, 2018
पत्नी सारा के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, लिखा- शानदार, अदभुत. कभी न भूलने वाले इस मोहब्बत के इस स्मारक की खूबसूरती और अनूठेपन की दिल से दाद देता हूं #Israel #TajMahal #BenjaminNetanyahu #IsraeliPM pic.twitter.com/NoDnqg1SUg
— InKhabar (@Inkhabar) January 16, 2018
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल का दर्शन किया. 🇮🇱🇮🇳 pic.twitter.com/t0p5QxOye2
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 16, 2018