प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 मुकाबले में आज पंजाब रॉयल और हरियाणा हैमर्स टीम के पहलवान आमने-सामने थे. मैच के सातवें और आखिरी बाउट में पंजाब के नासिर और हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी के बीच कुश्ती लड़ी गई. इस मुकाबले में रूबलजीत छाए रहे. उन्होंने एक तरफा मुकाबले में नासिर को 11-0 से हरा दिया.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में आज पंजाब रायल का मुकाबला हरियाणा हैमर्स से हुआ. जिसमें पंजाब ने 4-3 से जीत दर्ज की. मुकाबले का सातवें और अंतिम बॉउट में पुरूषों के 92 किलोग्राम की कुश्ती में पंजाब रॉयल्स के नासिर का मुकाबला हरियाणा हैमर्स के रूबलजीत सिंह रंगी से हुआ. इस मुकाबले में रंगी ने शुरू से ही विरोधी पहलवान पर अपना दबदबा बनाए रखा और पहले हॉफ में 2-0 की बढ़त बना ली. दूसरे हॉफ में भी रूबलजीत छाए रहे और कुल 9 अंक बनाया. इस तरह से रंगी ने यह बॉउट 11-0 से और पंजाब रॉयल्स ने आज का मैच 4-3 से जीत लिया.
बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 से अधिक नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप जैसे स्पर्धाओं में पदक हासिल करने वाले पहलवान शामिल हैं.
इस लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टोमों के पास 9-9 पहलवान हैं. इस लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें महिला पहलवानों की कुश्ती को भी शामिल किया गया है. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग लीग के पहले सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को खिताबी मुकाबले में पटखटी देकर चैंपियन बना था. वहीं दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
Pro Wrestling League Season 3 Day 8: 57 किलोग्राम वर्ग में पंजाब रॉयल्स के पूजा ने हरियाणा हैमर्स की हेलेन मारूलिस को 7-6 से हराया