प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के आठवें दिन पांचवें मुकाबले में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब के जितेंदर का सामना हरियाणा के खेतिक सबालोव से हुआ. सबालोव ने इस आसान मुकाबले में जितेंदर को 11-0 से हरा दिया. खेतिक के आगे जितेंदर की एक नहीं चली उन्होंने कोशिश तो की लेकिन खेतिक की आगे उनकी एक रणनीति काम ना आई और उन्होंने आसानी से घुटने टेक दिए.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के आठवें दिन पांचवें मुकाबले में पुरूषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब के जितेंदर का सामना हरियाणा के खेतिक सबालोव से हुआ. सबालोव ने इस आसान मुकाबले में जितेंदर को 11-0 से हरा दिया. खेतिक के आगे जितेंदर की एक नहीं चली उन्होंने कोशिश तो की लेकिन खेतिक की आगे उनकी एक रणनीति काम ना आई और उन्होंने आसानी से घुटने टेक दिए.
बताते चलें कि प्रो रेसलिंग लीग प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया और इंडियन रेसलिंग यूनियन की एक ऐसी संयुक्त पहल है जिसका उद्देश्य भारत में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देना है. इस लीग में देशभर की कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें विश्व के जाने माने 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के पदक विजेता भी शामिल हैं. पीडब्लूएल सीजन 3 में पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी,दिल्ली सुल्तान, मुंबई महारथी,यूपी दंगल, वीर मराठा, और हरियाणा हैमर्स की टीम शामिल हैं. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में धूल चटाकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे सीजन में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब पर कब्जा जमाया था.
Pro Wrestling League Season 3 Day 8: पंजाब रॉयल्स की पूजा ढांडा ने विश्व चैंपियन हेलेन मारूलिस को 7-6 से हराकर रचा इतिहास
Pro Wrestling League Season 3 Day 8: 57 किलोग्राम वर्ग में पंजाब रॉयल्स के पूजा ने हरियाणा हैमर्स की हेलेन मारूलिस को 7-6 से हराया
https://youtu.be/ApjwIUS9sFs