वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने इतिहास रच दिया है. वो पहली बार किसी प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार बनकर इतिहास रच रहीं है. क्लिंटन ने न्यूजर्सी और न्यू मैक्सिको प्राइमरी में निर्णायक जीत के बाद आज राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी की.
बता दें कि मंगलवार को हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए जरूरी डेलिगेट का समर्थन हासिल कर लिया. हालांकि आधिकारिक रूप से दोनों पार्टियों के द्वारा अमेरिका में जुलाई में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जायेगा. डेमोक्रेट हिलेरी व रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को मिली बढ़त से अब स्थिती साफ हो गई है कि मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच ही होगा.
68 साल की हिलेरी ने न्यूयार्क के ब्रूकलिन में अपने प्रचार अभियान के मुख्यालय पर अपने समर्थकों से कहा, ‘‘आप सभी का शुक्रिया, हमने एक पड़ाव पार कर लिया है, हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रमुख पार्टी की उम्मीदवार कोई महिला होगी.’ डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए जरूरी 2,383 डेलिगेट का समर्थन हासिल करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी को बधाई दी.