Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Amazon Prime Video पर हुआ बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन की पहली वेब सीरीज ‘Breathe’ का ट्रेलर रिलीज

Amazon Prime Video पर हुआ बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन की पहली वेब सीरीज ‘Breathe’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की पहली वेब सीरीज 'ब्रीथ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. माधवन का ये ट्रेलर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. इससे पहले माधवन ने अपनी वेब सीरीज के टीजर को रिलीज किया था जो देखने में वाकई रोमांचक भरा था. माधवन का ये अवतार शायद ही उनके फैंस ने इससे पहले कभी देखा हो. माधवन के साथ इस वेब सीरीज में अमित साध और सपना पब्बी भी नजर आएंगे. सुपर स्टार आर माधवन की यह पहली वब सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
26 जनवरी को रिलीज होगी आर माधवन की वेब सीरिज
  • January 16, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की पहली वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे लेकर सुपरस्टार आर माधवन भी बेहद खुश हैं. यू-ट्यूब पर अब तक इस ट्रेलर को 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 5 जनवरी को ‘ब्रीद’ का टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी सुर्खियां मिली थी और आज इस सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 26 जनवरी को रिलीज होगी. दिलचस्प बात ये है कि ब्रीद का ट्रेलर टॉप ट्रेंड कर रहा है. ये ट्रेलर सस्पेंस, थ्रिलर से भरपूर है.

ब्रीद’ एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है जिसमे एक आम इंसान मुश्किलों में फंसकर खूनी बनता है. माधवन इसमें डैनी मैस्करेनहस नाम के किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपने बेटे का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है और उसी बीच बच्चे की तबियत बिगड़ जाती है. उसके बाद से माधवन की एक पिता के इमोश्नल सफर की शुरुआत होती है. ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह कोई मर्डर मिस्ट्री है.

भारतीय अमेज़ॅन ओरिजनल की यह वेब सीरीज केवल अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी. माधवन के साथ इस वेब सीरीज में अमित साध और सपना पब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं माधवन के फैन्स उन्हें इस वेब सीरीज फिल्म में देखकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि पहली बार माधवन किसी वेब सीरीज के साथ नज़र आने वाले हैं. बता दें कि इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद अमेज़ॉन ने अपने शो ‘ब्रीथ’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में स्टार माधवन ने वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ का एक जबरदस्त पोस्टर भी जारी किया था.

https://youtu.be/Q1GK4eU26eQ

https://www.instagram.com/p/Bdcky1zDJEq/?taken-by=actormaddy

एक्टर अंगद हसीजा ने कराया Nude फोटोशूट, TV इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक मचा बवाल

Gossip Alert: ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर से साथ में कर रहे हैं अपनी शादी की प्लानिंग?

https://youtu.be/J3I43uQNTEg

 

Tags

Advertisement