Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अफगानिस्तान: आतंकवादियों ने 47 बस यात्रियों का किया अपहरण

अफगानिस्तान: आतंकवादियों ने 47 बस यात्रियों का किया अपहरण

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में बुधवार को हथियारों से लैस अतंकवादियों ने जबरन एक बस में घुस कर 47 यात्रियों का अपहरण कर लिया. समाचार एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि इन आतंकवादियों ने कुंदुज-तखार प्रांत से जुड़े खान अबाद जिले में एक बस को रोका और 47 यात्रियों का अपहरण कर लिया.

Advertisement
  • June 8, 2016 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

काबुल. अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में बुधवार को हथियारों से लैस अतंकवादियों ने जबरन एक बस में घुस कर 47 यात्रियों का अपहरण कर लिया. समाचार एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि इन आतंकवादियों ने कुंदुज-तखार प्रांत से जुड़े खान अबाद जिले में एक बस को रोका और 47 यात्रियों का अपहरण कर लिया.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले माह कुंदुज में ही तालिबान आतंकवादियों द्वारा एक बस को अगवा कर लिया गया था, जिसमें 10 से अधिक नागरिकों की जान चली गई थी.

जम्मू पुलिसनशीले पदर्था10 किलो हिरोइन10 किलो ग्राउंड सूगर50 करोड़मामला दर्ज

 

Tags

Advertisement