नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी LG ने Mosquito Away TV लॉन्च किया है. ये अनोखा टीवी अल्ट्रासोनिक डिवाइस से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत 26,900 रुपये है और यह आपको इंटरटेन करने के साथ ही मच्छर भगाने का काम भी करेगा. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 47,500 रुपये है.
कंपनी के अनुसार इस मच्छर भगाने वाले टीवी में अल्ट्रा सोनिक डिवाइस लगा है जिसे एक्टिवेट करके मच्छर भगाए जा सकते हैं. यानी इसमें कोई हानिकारिक रेडिएशन नहीं निकलेगा बल्कि साउंड वेव के जरिए ही मच्छर बाहर भाग जाएंगे. कंपनी का दावा है कि यह तकनीक ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन के नॉर्म्स के हिसाब से बनाई गई है और इसे इंटरनेशन इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलोजी एंड टॉक्सिलॉजी में टेस्ट भी किया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस तकनीक में कोई केमिकल या टॉक्सिक रेपेलेंट यूज नहीं किया जाता. इसमें ना तो किसी रिफिल की जरूरत है और न ही मेंटेनेंस की. इसके दूसरे फीचर्स स्टैंडर्ट टीवी जैसे ही होंगे और यह कंपनी के ब्रांड स्टोर पर उपलब्ध होंगे. इसके 80cm की कीमत 26,900 रुपये है जबकि 108cm आपको 47,500 रुपये में मिलेगा.
.