नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पुलिस ने किडनी रैकेट के मास्टरमाइंड टी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी कोलकाता से की है. बता दें कि राजकुमार का इस रैकेट में पुराना इतिहास है.
राजकुमार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और चेन्नई के एक डॉक्टर के साथ मिलकर इसने किडनी खरीदने-बेचने का धंधा शुरू किया था.
इससे पहले इस मामले में तीन और डोनर्स की गिरफ्तारी हुई थी, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने डोनर्स को दिल्ली के अलग-अलग होटल से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक नामी अस्पताल में किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया था. पुलिस को शक है कि इस काम में कई बड़े लोग और डॉक्टर्स भी शामिल हैं.