मथुरा. उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा में हुई हिंसक झड़प की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. अखिलेश सरकार ने जांच का जिम्मा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इम्तियाज मुर्तजा को सौंपा है.
इससे पहले मथुरा के जवाहरबाग हिंसा की जांच आगरा के कमिश्नर को सौंपी गयी थी, लेकिन महज 12 घंटे के अंदर अलीगढ़ के कमिश्नर चंद्रकांत को सौंप दी गयी. चंद्रकांत ने जांच ही शुरू किया ही था कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस जांच पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया.
29 लोगों की हुई थी मौत
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ से भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा खून से लाल हो गई थी. यहां के जवाहरबाग में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर दंगाईयों ने हमला बोल दिया जिसमें SP सिटी मुकुल द्विवेदी और एक SO संतोष कुमार यादव सहित 24 लोगों की मौत हो गई.