सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने नए साल 2018 के मौके महिलाओं को तोहफा देते हुए एक नई सेवा पेश की है. एयर इंडिया ने महिलाओं के लिए खासतौर एक पूरी स्पेशल रो को आरक्षित करने का एलान किया है. एयर इंडिया महिलाओं के लिए इस तरह की खास सेवा देने वाली देश की पहली एयर लाइन कंपनी बन गई हैं.
नई दिल्ली:सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने नए साल 2018 के मौके महिलाओं को तोहफा देते हुए एक नई सेवा पेश की है. दरअसल एयर इंडिया ने महिलाओं के लिए खासतौर एक पूरी सीटिंग रो को आरक्षित करने का एलान किया है. एयर इंडिया महिलाओं के लिए इस तरह की खास सेवा देने वाली देश की पहली एयर लाइन कंपनी बन गई हैं. बता से की कंपनी एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है.
गौरतलब है कि एयर इंडिया ने यह सुविधा इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाली अकेली महिला एंव किसी बच्चे के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं को दी जाएगी. यह सुविधा देश की सभी घरेलू उड़ानों में दी जाएगी. बता दें कि महिलाओं को इस सुविधा का कोई अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा. इस सुविधा का आनंद उठाने के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान से 90 मिनट पहले तक भी एयरलाइंस के काउंटर या किसी बुकिंग अधिकारी से अपनी बुकिंग को लेकर संपर्क कर सकती है.
#FlyAI : Small #gesture for those who brought us into this #world #respect to #women . #AirIndia #reserving an entire row in #economy #class at no extra cost for #women pax travelling alone or with infant.
Visit https://t.co/T1SVjRluZv. for details. #shubyatra # jaihind pic.twitter.com/TtNIqY9qmN— Air India (@airindia) January 15, 2018
बतात चलें कि AirAsia ने एक बार फिर नए साल 2018 में एक धमाकेदार ऑफर की पेशकश की है. विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया सात बड़े शहरों में सिर्फ 99 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है. 99 रुपए से शुरू इस सफर में बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे और रांची का सफर किया जा सकता है. अगर आप विदेश जाने के लिए प्लान कर रहे हैं तो इंटरनेशल फ्लाइट की टिकट 1,499 रुपए (बेस फेयर) से शुरू हैं. AirAsia का 99 रुपए वाला ऑफर आज 15 जनवरी 2018 से शुरू हो गया है और यात्री 21 जनवरी 2018 तक टिकट बुकिंग करवा सकते हैं. अब आपके जहन में ये सवाल घूम रहा होगा कि आखिर ट्रेवल पीरियड क्या है? तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यात्री 15 जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 के बीच कभी भी हवाई यात्रा कर सकते हैं.
एयरटेल का ये प्लान देगा Reliance Jio को टक्कर, कम कीमत में मिलेगी 27 दिनों की वैलिडिटी
दिल्लीः IGI एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए इमिग्रेशन वेटिंग 22 मिनट से घटाकर अब 10 मिनट