Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लड़ाकू विमान सखोई-30MKI में उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

लड़ाकू विमान सखोई-30MKI में उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री होंगी निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार राजस्थान के जोधपुर से सुखोई-30एमकेआई फाइटर में उड़ान भरेंगी. निर्मला सीतरमण फाइटर जैट में उड़ान भरने वाली पहले महिला बन जाएंगी. पिछले दिनों चुनाव में बिजी होने के चलते वो जोधपुर का दौरा नहीं कर पाईं थी जिसके चलते उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. हाल ही उन्होंने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का दौरा किया था.

Advertisement
Defence Minister Nirmala Sitharaman
  • January 16, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राजस्थान के जोधपुर में सुखोई-30एमकेआई में उड़ान भरेंगी. निर्मला सीतारमण लगातार पहले सैनिकों के बीच उनका हौसलाफजाही करती नजर आती रहती हैं. डिफेंस मिसिस्टर निर्मला सीतारमण जोधपुर से सुखोई में उड़ान भरेंगी. इसी के साथ वो ऐसा करनी वाली पहली महिला रक्षा मंत्री बन जाएंगी. रक्षामंत्री सीतारमण ने इससे पहले मिग-29 की सवारी की थी.

बताया जा रहा है कि जोधपुर में जाने और सुखोई फाइटर में उड़ान भरने का क्रार्यक्रम पिछले दिनों का था लेकिन हिमाचल और गुजरात चुनाव के प्रचार प्रसार में व्यस्त होने के चलते वो जोधपुर नहीं आ सकीं. चुनावों के बाद फ्री होकर सीतारमण बुधवार को सुखोई फाइटर में सवार होंगी. इस दौरान सीतारमण स्वयं सभी तैयारियों का जायजा भी लेंगी. हाल ही उन्होंने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का दौरा किया था. इससे पूर्व सीतारमण राजस्थान के बाड़मेर में उत्तरलाई एयर बेस में भी विस्ट कर चुकी है. साथ ही वे पोकरण में टैंक की सवारी भी कर चुकी है.

बता दें भारत के पास अभी 220 सुखोई विमान है. सुखोई फाइटर सबसे ज्यादा चर्चित और कामयाब फाइटर में से एक हैं. यह 2600 किलोमीटर प्रति घंटा, एक बार में तीन हजार किलोमीटर की दूरी तक अटैक कर सकता है. सुखोई की 8000 किलोग्राम भारक क्षमता तक का भार उठाने में सक्षम हैं. और इस फाइटर में 30 एमएम की एक तोप भी लगी है. यह पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से वायु सेना के बेड़े की शान बढा रहा है.

गोवा में मनोहर पर्रिकर सरकार के मंत्री विनोद पालेकर ने कर्नाटक के लोगों को दी गाली, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार, CM योगी करेंगे स्वागत

Tags

Advertisement