Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: हरियाणा हैमर्स की टीम प्रो रेसलिंग लीग में मंगलवार को पंजाब रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीज़न-2 के फाइनल की हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी. मुक़ाबले सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे शुरू होंगे. हरियाणा की टीम पहले दोनों सीज़न के फाइनल में पहुंची थी.
नई दिल्ली : हरियाणा हैमर्स की टीम प्रो रेसलिंग लीग में मंगलवार को पंजाब रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में सीज़न-2 के फाइनल की हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी. मुक़ाबले सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम सात बजे शुरू होंगे. हरियाणा की टीम पहले दोनों सीज़न के फाइनल में पहुंची थी. इस बार उसने अपनी टीम में ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मारूलिस और एक अन्य वर्ल्ड चैम्पियन व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली को शामिल करके काफी मज़बूत टीम बनाई है. वहीं पंजाब ने भी वर्ल्ड चैम्पियन पेट्राशिवली गेनो को शामिल किया है जो अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुके हैं. यह सीज़न 3 का पहला ऐसा मुक़ाबला होगा, जिसमें सभी विदेशी पहलवानों के खिलाफ भारतीय पहलवान उतरेंगे. आलम यह है कि जहां भी कोई भारतीय विदेशी को हराएगा, उसकी टीम के जीतने के अवसर उतने ही बढ़ जाएंगे.
कब खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का आठवां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आठवां मैच 16 जनवरी मंगलवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का आठवां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आठवां मुकाबला सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला.
कब शुरू होगा pro wrestling league 2018 का आठवां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आठवां मैच शाम 6.50 बजे से शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं pro wrestling league 2018 का आठवां मैच?
Pro Wrestling league 2018 के सभी मैच का प्रसारण सोनी वाह, सोनी सिक्स/hd पर होगा.
कैसे देखें pro wrestling league 2018 का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सभी मैचों का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
Pro Wrestling League Season 3 Day 8 Preview: पंजाब रॉयल्स से पिछले फाइनल की हार का हिसाब चुकता करने के लिए उतरेगा हरियाणा हैमर्स
यूपी के डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने प्रो रेसलिंग लीग को दिया UP आने का न्योता