नई दिल्ली. यूजीसी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद की भर्ती में OBC आरक्षण को खत्म कर दिया है. हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को नोटिफिकेशन भेजा है. जिसमें लिखा है, ‘ओबीसी आरक्षण अस्सिटेंट प्रोफेसर के अलावा एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों में नहीं दिया जाएगा.’ हालांकि इस नोटिस में आरक्षण को खत्म करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को पोंटी चड्ढा मर्डर केस में आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. सुखदेव और और अन्य 20 के खिलाफ पोंटी चड्ढा की हत्या का मुकदमा चल रहा है.इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सुखदेव सिंह नामधारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. हाई कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल कोर्ट के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसमें ट्रायल कोर्ट ने पहले रेग्युलर बेल खारिज कर दी लेकिन बाद में अंतरिम जमानत दे दी थी. बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 10 बड़ी खबरें सिर्फ इंडिया न्यूज पर