पोंटी चड्ढा मर्डर केस: नामधारी की जमानत पर SC में बुधवार को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को पोंटी चड्ढा मर्डर केस में आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. सुखदेव और और अन्य 20 के खिलाफ पोंटी चड्ढा की हत्या का मुकदमा चल रहा है.

Advertisement
पोंटी चड्ढा मर्डर केस: नामधारी की जमानत पर SC में बुधवार को सुनवाई

Admin

  • June 7, 2016 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट बुधवार को पोंटी चड्ढा मर्डर केस में आरोपी सुखदेव सिंह नामधारी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. सुखदेव और और अन्य 20 के खिलाफ पोंटी चड्ढा की हत्या का मुकदमा चल रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सुखदेव सिंह नामधारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. हाई कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल कोर्ट के उस फैसले पर सवाल उठाया जिसमें ट्रायल कोर्ट ने पहले रेग्युलर बेल खारिज कर दी लेकिन बाद में अंतरिम जमानत दे दी थी.
 
सुखदेव सिंह नामधारी की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया था कि इस मामले में छानबीन के लिए अब उनकी दरकार नहीं है ऐसे में उसे जेल में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होता. अदालत ने आरोपी की अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
गौरतलब है कि ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में पिछले साल जुलाई में आरोप तय किए थे. आरोपी की जमानत अर्जी में कहा गया है कि वह निर्दोष है और एफआईआर में उनका नाम तक नहीं है और न ही शिकायत में नाम का जिक्र है.
 

Tags

Advertisement