Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy: जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया और रणवीर सिंह का पहला लुक

Gully Boy: जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया और रणवीर सिंह का पहला लुक

Gully Boy: जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, कल्कि कोचलीन और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे हैं. फिल्म की शूटिंग स्लम एरिया में हो रही हैं. फोटो में आलिया और रणवीर सिपंल लुक में दिख रहे हैं.

Advertisement
alia bhatt
  • January 16, 2018 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म गली बॉय की शूटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फिल्म की शूटिंग स्लम एरिया में हो रही हैं. फिल्म गली बॉय का पहला लुक सामने आया हैं. फोटो में आलिया और रणवीर सिपंल लुक में दिख रहे हैं. फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा कल्कि कोचलीन भी मुख्य भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में कल्कि रणवीर के साथ रैप करती दिखेंगी. फिल्म की कहानी असल में मुंबई स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नैइजी से प्रभावित है. ‘गली बॉय’ के फर्स्ट लुक का दर्शकों में काफी इंतजार है.

जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग रविवार को शुरू हो गई. फिल्म के पहले दिन की शूटिंग का स्वागत रणवीर और आलिया ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया है. दोनो ने ही सोशल मीडिया पर पहले दिन की शूटिंग शुरू होने की खबर साझा की हैं. तो वहीं आलिया ने ट्वीट किय और कहा कि आखिरकार ‘गली बॉय’ का पहला दिन आ गया. कई वजह से मेरे लिए यह फिल्म खास है. मुझे आप लोगो की शुभकामना चाहिए. आपका समर्थन और प्यार मेरी दुनिया है.

आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी पहली बार पर्दें पर नजर आने वाली है. इससे पहले दोनों को एक साथ प्रचार में देखा गया है. ऐड में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी. दोनों की कमेस्ट्री भी काफी अच्छी थी. बॉलीवुड की क्यूट आलिया की जोड़ी हर किसी के साथ जम जाती है. देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की जोड़ी पर्दें पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी? दर्शकों को गली बॉय के गानों को ट्रेलर का काफी इंतजार हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd-eDT6gPyc/?taken-by=teamaliiabhatt

https://www.instagram.com/p/Bd-lLEmgabM/?taken-by=teamaliiabhatt

 

ये भी पढ़े

आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और वरुण धवन समेत बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन

अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहन कर बता दिया की दोनों के बीच नहीं है कोई रंजीश

 

Tags

Advertisement