यूपी के महाराजगंज में एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 11 जनवरी की रात एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसके घर के पास गया था. इस दौरान कुछ गांव वालों ने उन्हें वहां देख लिया और दोनों को पकड़कर पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया. रात में ही पंचायत बुलाई गई और पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए दोनों की फौरन शादी कराने का फैसला किया. मौके पर ही दोनों की शादी करा दी गई. चूंकि लड़की अभी नाबालिग है, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महाराजगंजः उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कराने का अनोखा मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए रात में उसके घर के पास आया था. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और दोनों को पकड़कर पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया. रात में ही पंचायत बुलाई गई और पंचायत ने भी अपना तुगलकी फरमान सुनाते हुए दोनों की फौरन शादी कराने का फैसला किया. मौके पर ही दोनों की शादी करा दी गई.
प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कराने की यह घटना महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शिवसनियां गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी की रात गांव का एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था. प्रेमी जोड़ा बातचीत कर ही रहा था कि कुछ ग्रामीणों की उन पर नजर पड़ गई और फिर देखते ही देखते पूरा गांव जमा हो गया. रात में पंचायत बुलाई गई और पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला सुना दिया. फिर क्या था गांव वालों ने रात 11 बजे वहीं शादी की पूरी तैयारी कर दी. एक गाड़ी की रोशनी में ब्वॉयफ्रेंड से लड़की की मांग में सिंदूर डलवाकर आनन-फानन में उनकी शादी करवा दी गई.
लड़की के नाबालिग होने के बावजूद गांव वालों ने उसकी शादी करा दी. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने इस बारे में मीडिया को बताया कि लड़का और लड़की एक-दूसरे से प्यार करते थे. लड़की की कहीं और शादी तय हो गई थी, इसके बावजूद दोनों चोरी-छिपे मिला करते थे. गुरुवार रात दोनों एक साथ दिख गए और गांव वालों ने उनकी शादी करा दी. लड़की के परिजनों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची. चूंकि लड़की अभी नाबालिग है, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.