अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में रॉकेट गिरने की खबर मिली है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि इंडियन एंबैसी के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. इस घटना में दूतावास की बिल्डिंग का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया है. सुरक्षा बल मौके पर है. मामले की जांच की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हालांकि अभी इसे रॉकेट अटैक मानने से इनकार किया जा रहा है.
काबुल/नई दिल्लीः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में रॉकेट गिरने की खबर मिली है. इस हमले में दूतावास की बिल्डिंग का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इंडियन एंबैसी परिसर में रॉकेट गिरने की पुष्टि की है. विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि मंत्रालय की ओर से अभी तक इसे रॉकेट अटैक नहीं कहा जा रहा है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक, यह रॉकेट परिसर में मौजूद चांसरी कंपाउंड के आईटीबीपी बैरक पर आकर गिरा. आईटीबीपी बैरक को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास में आग लगने या किसी को नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बताते चलें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस रॉकेट का निशाना भारतीय दूतावास था या फिर यह कोई और इमारत इसके निशाने पर थी.
Kabul – A rocket has landed in our Chancery compound in Kabul. The rocket has clipped the top of the three storied ITBP barracks. There are no casualties. All Indians and staff are safe.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) January 15, 2018
A rocket landed in the premises of our Embassy in Kabul a while ago causing minor damage to a structure at rear side of the Embassy compound. No fire or casualties. Our Charge d' Affaires informs that all Embassy employees are safe.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 15, 2018
गौरतलब है कि भारतीय दूतावास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है. इसे ‘ग्रीन जोन’ भी बोला जाता है. वहीं सोमवार को इराक की राजधानी बगदाद में दो आत्मघाती हमलों में 38 से ज्यादा लोग मारे गए. इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दो फिदायीन हमलावरों ने शहर के तायरान चौराहे पर खुद को उड़ा लिया. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय चौक पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. दस दिन पहले भी बगदाद से लगे हुए तिकरित शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ के पास खुद को बम से उड़ा लिया था. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 25 घायल हो गए थे.
बेटे के शव के साथ कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर फंसी मां, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बढ़ाया मदद का हाथ
https://youtu.be/Movod0d-Ruo