Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 7: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 7वें दिन के छठे बॉउट में 50 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की मारोई मेजीन यूपी दंगल की विनेश फोगाट से 15-0 से हारी

Pro Wrestling League Season 3 Day 7: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 7वें दिन के छठे बॉउट में 50 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की मारोई मेजीन यूपी दंगल की विनेश फोगाट से 15-0 से हारी

विनेश ने पहले दो सेकेंड में ही 2 अंक जुटा लिए. पहले ह़ॉफ तक यह बढ़त बढ़ कर 13-0 हो गया. दूसरे हॉफ के शुरूआत में दो और अंक बनाते हुए विनेश ने तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर बॉउट 15-0 से जीत लिया. विनेश के सामने मारोई की कोई चाल नहीं चली उन्होंन बहुत कोशिश की लेकिन असफल ही रही.

Advertisement
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3
  • January 15, 2018 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 7वें दिन के छठे बॉउट में महिलाओं की 50 किलोग्राम मुकाबले में यूपी दंगल की आइकन खिलाड़ी विनेश का मुकाबला दिल्ली सुल्तांस की मारोई मेजीन से हुआ. विनेश ने पहले दो सेकेंड में ही 2 अंक जुटा लिए. पहले ह़ॉफ तक यह बढ़त बढ़ कर 13-0 हो गया. दूसरे हॉफ के शुरूआत में दो और अंक बनाते हुए विनेश ने तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर बॉउट 15-0 से जीत लिया. विनेश के सामने मारोई की कोई चाल नहीं चली उन्होंन बहुत कोशिश की लेकिन असफल ही रही.

बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 7: यूपी दंगल के पहलवान जमालाद्दीन मगामादेव ने 125 किलोग्राम की कुश्ती में दिल्ली सुल्तांस के हितेंदर को 6-2 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 7: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के 7वें दिन के चौथे बॉउट में 57 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली सुल्तांस की संगीता फोगाट ने यूपी दंगल की वेनेसा को 4-3 से हराया.

Tags

Advertisement