नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नई मौद्रिक समीक्षा जारी कर दी है. इसमें रेपो रेट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेप 6.50 पर बरकार है.
साथ ही आरबीआई ने भारत की विकास दर 2016-17 के लिए 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान पेश किया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद सस्ते ईएमआई देने वालों की चिंता बढ़ गई है, साथ ही सस्ते ईएमआई की उम्मीद लगाए बैठे लोगों की उम्मीदें भी टूट गई, हालांकि इस घोषणा के बाद सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल जरूर देखा गया.
मौद्रिक समीक्षा पेश करते हुए रघुराम राजन ने कहा, ‘हम डॉलर और रुपया, दोनों पर नजर रखेंगे और उसी के अनुरूप कोई भी कदम उठायेंगे.’