पेगासस एयरलाइंस का पेसेंजर प्लेन अचानक रनवे से फिसलता हुआ ब्लैक सी के समीप जा गिरा. इस घटना के समय प्लेन में लगभग 162 यात्री, 2 पायलट और 4 क्रू मेंबर मौजूद थे. हालांकि, सभी लोगों को सही सलामत बचा लिया गया. यह प्लेन तु्र्की के तटीय एयरपोर्ट पर फिसला है.
नई दिल्ली: पेगासस एयरलाइंस का पेसेंजर प्लेन अचानक रनवे से फिसलता हुआ ब्लैक सी के समीप जा गिरा. इस घटना के समय प्लेन में लगभग 162 यात्री, 2 पायलट और 4 क्रू मेंबर मौजूद थे. हालांकि, सभी लोगों को सही सलामत बचा लिया गया. यह प्लेन तु्र्की के तटीय एयरपोर्ट पर फिसला है. बता दें कि यह घटना बीते शनिवार नोर्थ- ईस्ट स्थित ट्रेब्जोन एयरपोर्ट पर हुई थी. इस मामले में पेगासस एयरलाइंस ने बयान देते हुए कहा है कि बोइंग 737- 800 एयरक्राफ्ट अंकारा से ट्रेब्जोन गया था लेकिन जैसे ही प्लेन लैंड हुआ उसका संतुलन बिगड़ा और रनवे पर फिसल गया.
घटना के समय प्लेन में सफर कर रही एक यात्री फातमा गोर्दू का कहना है कि अचानक हुए हादसे के करीब 20 मिनट मदद के लिए प्लेन में रहना पड़ा. मदद के लिए पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्लेन के पिछले दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कहा गया. इसके साथ ही फातमा ने बताया कि जिस समय प्लेन ने लैंड करना शुरू किया प्लेन में मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. उस समय एयरक्राफ्ट काफी हिल रहा था जिसके बाद वह अचानक नीचे की तरफ गिरने लगा.
В аэропорту турецкого города Трабзон самолет Боинг-737 компании Pegasus Airlines при посадке выкатился за пределы взлетно-посадочной полосы и едва не скатился по склону в море На борту лайнера, летевшего из Анкары, находились 162 человека. Их всех эвакуировали. pic.twitter.com/MFsWin5TiM
— Алексей Иванов,🇧🇾🇷🇺💥 (@AlexeyIvanovZZ) January 14, 2018
वहीं, एक पेसेंजर युकसेल ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए मीडिया से बताया कि इस घटना के समय प्लेन में आग लग सकती थी या वह समुंद्र में गिर भी सकता था. हालांकि, भगवान का शुक्र है ऐसा नहीं हुआ. लेकिन मैं जब भी इस बारे में सोचते ही दंग रह जाती हूं कि अच्छा हुआ कुछ ऐसा वैसा नहीं हुआ. दूसरी तरफ, ट्रेब्जोन सरकार के अधिकारी यूसेल यावुज का कहना है कि इस घटना की पूरी जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. इस हादसे की वजह से रविवार सुबह तक एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया था. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस हादसे की फोटो और वीडियो भी वायरल हो रही हैं.
मुंबईः अरब सागर में पवनहंस हेलिकॉप्टर क्रैश, ONGC के 5 कर्मचारी थे सवार, 4 शव बरामद
राजकोट में छात्र शिविर में आग लगने से 3 छात्राओं की मौत, 300 छात्राओं को सैनिकों की मदद से बचाया गया