सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं में नानी का किरदार निभाने वाली चारु रोहतगी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. चारु टीवा का जाना-माना चेहरा थीं साथ ही उन्होंने फिल्म इश्कजादे और पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
नई दिल्ली: सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं कि बरुन सोबती उर्फ चारु रोहतगी का सोमवार सुबह निधन हो गया. शुरूआती जानकारी के मुताबिक चारू की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. चारु टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रहीं. उन्होंने सोनी के लेडीज स्पेशल शो से अपने कैरियर की शुरूआत की थी और फिर प्रतिज्ञा, उतरन, त्रिदेवियां जैसे सुपरहिट सीरियल में भी काम किया. चारु रोहतगी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे और पटियाला हाउस में भी काम किया.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए चारु रोहतगी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘RIP चारु मैच… आप इश्कजादे में एक बेहतरीन मां थीं. आप एक जिंदाजिद महिला थीं जिनके साथ काम करना बेहद शानदार रहा.’ गौरतलब है कि चारु फिलहाल सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन-3 में बरुन सोबती का किरदार निभा रही थीं. स्पोर्ट ब्वॉय डॉट कॉम की खबर के मुताबिक आज ही चारु का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
चारु रोहतगी की मौत की खबर से टीवी जगत को गहरा धक्का लगा है. चारु मां का रोल पर्दे पर इनता बखूबी निभाती थीं कि देखने वाले दंग रह जाते थे. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड की भी दो-दो फिल्मों में काम किया. चारु सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं में नानी की भूमिका में थीं. समूची टीवी इंडस्ट्री चारु की इस आकस्मिक मौत से सदमे में हैं. चारु के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. टीवी जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं.
RIP Charu Rohatgi ma’am. You were the most loving mother in Ishaqzaade and an amazing woman to work with. May your family have the strength to cope with this loss. Will never forget you!!!
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) January 15, 2018
पढ़ें- Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप
https://youtu.be/BTJNGq8f9pw