Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगाया 21वां शतक, बने सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

India vs South Africa: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगाया 21वां शतक, बने सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही विराट, सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है.

Advertisement
विराट कोहली 21वां शतक फोटो साभार बीसीसीआई
  • January 15, 2018 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही विराट, सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम पांच शतक दर्ज हैं. बतौर भारतीय कप्तान सबसे पहले  सचिन तेंदुलकर ने 1996-97 में शतक जड़ा था. बता दें कि विराट कोहली ने दिसंबर 2013 में जोहान्सबर्ग में शतक जमाया था. उस समय भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी.नविराट कोहली ने अब तक कुल 33 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की है, जिसमें से 20 में भारत को जीत और केवल 4 मैचों में भारत हारा है, वहीं 9 मुकाबले ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुए हैं.

दूसरे मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने अपने 65वें टेस्ट में 21वां शतक पूरा किया. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 22 शतक से एक कदम पीछे हैं. सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली की ये पहला टेस्ट शतक है. इस शतक को जमाने के लिए विराट कोहली ने 146 गेंदों का सामना किया. इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली ने शानदार 11 चौके जड़े. विराट कोहली 217 गेंदों पर 153 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर को अच्छी स्थिति में ला दिया है.

India vs South Africa Live Score, 2nd Test Day 3: विराट कोहली का धमाकेदार शतक, भारत का स्कोर 207/06

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी ने बनाया ये रिकॉर्ड, कपिल देव और इरफान पठान हीं शमी से आगे

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement