Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • World’s Most Handsome Actor in 2018: दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची में ऋतिक रोशन टॉप पर तो सलमान खान 5वें नंबर पर

World’s Most Handsome Actor in 2018: दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची में ऋतिक रोशन टॉप पर तो सलमान खान 5वें नंबर पर

दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची में ऋतिक रोशन टॉप पर हैं. वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम एक्टर 2018 की लिस्ट में सलमान खान 5वें नंबर पर हैं. ऋतिक रोशन ने रॉबर्ट पैटिंसन समेत तमाम एक्टर को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड टॉप मोस्ट की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई हैं. ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष 4 में नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

Advertisement
World's Most Handsome Actor in 2018
  • January 15, 2018 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वर्ल्ड टॉप मोस्ट की वेबसाइट ने दुनिया के 2018 के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची जारी कर दी है. वर्ल्ड टॉप मोस्ट हैंडसम एक्टर 2018 की लिस्ट में दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन हैं जबकि सलमान खान को इस लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. वर्ल्ड के तमाम हैंडसम एक्टर में ऋतिक रोशन को पहला स्थान मिला है. ऋतिक रोशन ने रॉबर्ट पैटिंसन, ताइवान एक्टर गॉडफ्रे गाओ, क्रिस इवांस, नूह मिल्स, हेनरी कैविल, टॉम हिडलेस्टन और सैम हेगुंघन को पीछे छोड़ दिया है.

World’s Most Handsome Actor 2018 लिस्ट में ऋतिक रोशन को टॉप पर जगह मिली है. जबकि सलमान खान को विश्व को सबसे हैंडसम 2018 की लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह मिली है. हाल में ही ऋतिक रोशन को दुनिया के एशियाई सेक्सी मेन की सूची में दूसरे नंबर पर जगह मिली थी. ऋतिक रोशन ने हाल में ही अपना 44वां बर्थडे मनाया है जिसका शायद उन्हें गिफ्ट मिल चुका है. आखिरी बार ऋतिक रोशन काबिल फिल्म में नजर आए थे. ऋतिक रोशन जल्द ही अपने पिता राकेश रोशन की सुपरहिरों फिल्म सीरिज कृष 4 में नजर आने वाले हैं जिसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई हैं.

टाइगर जिंदा है फिल्म की शानदार कमाई के बाद सलमान खान के लिये दूसरी सबसे बड़ी खुशी मिल गयी है. सलमान खान दुनिया के सबसे हैडंसम एक्टर में 5 नंबर पर हैं. सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. रविवार को ही सलमान खान के शो बिग बॉस 11 खत्म हुआ है. जिसके बाद सलमान खान अब फिल्म रेस 3 को ही अटेंशन देते नजर आने वाले हैं.

2018 में दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची (The Top 10 Most Handsome Actors in the World 2018)

1 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
2. रॉबर्ट पैटिंसन (Robert Pattinson)
3. गॉडफ्रे गाओ (Godfrey Gao)
4. क्रिस इवांस (Chris Evans)
5. सलमान खान (Salman Khan)
6. डेविड बोरियनअज (David Boreanaz)
7. नूह मिल्स (Noah Mills)
8. हेनरी कैविल (Henry Cavill)
9. टॉम हिडलेस्टन (Tom Hiddleston)
10. सैम हेगुंघन (Sam Heughan)

राकेश रोशन ने ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर ऋतिक रोशन के बर्थडे पर दिया सरप्राइज गिफ्ट

Happy Birthday Hrithik Roshan: सुजैन खान ने सबसे पहले किया ऋतिक रोशन को बर्थडे विश, जानिए ऋतिक और सुजैन की लव स्टोरी

https://www.youtube.com/watch?v=5xW7tj_Ybig

Tags

Advertisement