Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Runner-up Hina Khan: बिग बॉस 11 की विनर नहीं बन पाने पर हिना खान ने बताई ये बड़ी वजह

Bigg Boss 11 Runner-up Hina Khan: बिग बॉस 11 की विनर नहीं बन पाने पर हिना खान ने बताई ये बड़ी वजह

बिग बॉस 11 के विनर की घोषणा 14 जनवरी को सलमान खान ने शिल्पा शिंदे की जीत की घोषणा की जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों को शिल्पा की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. अपनी जीत पर शिल्पा शिंदे ने अपने फैन्स को थैंक्यू कहा. वहीं, हिना ने भी मीडिया से बात-चीत की और शो न जीत पाने से लेकर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ अपनी सगाई को लेकर कई खुलासे किए. साथ ही अर्शी और शिल्पा के साथ शो के बाद अपनी दोस्ती के बारें में भी हिना ने बताया कि घर के बाहर अब सब दोस्त हैं.

Advertisement
बिग बॉस 11 के फिनाले में डांस करते हुईं हिना खान ( फोटो साभार- बिग बॉस ट्विटर हैंडल)
  • January 15, 2018 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. तीन महीने पहले शुरू हुए बिग बॉस 11 सीजन का खिताब एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता. टीवी की लाडली बहू हिना खान को केवल 1000 वोटों से हराकर शिल्पा ने बिग बॉस 11 की चमचमाती ट्रॉफी और 44 लाख रूपए अपने नाम किए. शिल्पा के शो जीतने और अपनी हार के बाद हिना खान ने मीडिया को एक्सलूसिव इंटरव्यू देते हुए कहा कि सलमान खान ने शिल्पा और उन्हें बताया कि दोनों के वोट्स में लगभग 1000 वोट्स का अंतर था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल घर के सदस्य बदलते हैं और हर साल उनकी फैन फॉलोइंग भी बदलती है. इसके साथ हिना ने बताया कि वह खुद भी बिग बॉस की फैन हैं और उन्होंने बिग बॉस के अब तक के सारे सीजन देखें हैं.

हिना ने कहा कि इस शो को बहुत लोग देखते हैं और अगर दर्शक किसी एक सदस्य को ज्यादा पंसद करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि बाकी सारे कंटेस्टेंट्स खराब हैं. शो में हर कोई अपना 100% देता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो और बाकी घर वाले जो कभी आपस में लड़ाई करते थे सभी एक सीक्रेट ट्रिप पर जा रहें है जो घर के अंदर ही पहले से ही प्लान की थी लेकिन कहां इसका खुलासा हिना खान ने नहीं किया. घर से निकलने के बाद हिना खान अपने अंदर काफी कुछ बदलाव लाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जिस किसी से भी मेरी लड़ाई हुई है घर में उन सब से मैं घर के बाहर माफी मांग उनसे गले मिलकर सारी पुरानी बातों को भूल जाना चाहती हूं. जब हम एक घर में बुरा बोलने के बाद अगले दिन फिर से दोस्त बन सकते है तो बाहर भी बन ही सकते है.

खतरों के खिलाड़ी के बाद से लोग मुझे हिना खान के नाम से जानने लगे. बातो बातों में हिना ने ये भी बता दिया कि वो अभी ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से सगाई या शादी नहीं करने वाली है. दोनों साथ में अभी अपनी लाइफ एंजॉय करना चाहते है. वहीं अर्शी खान से जब हिना के बारे में पूछा गया था अर्शी ने कहा था कि हिना शो को जीतने लायक नहीं है इस जवाब पर हिना ने अर्शी की तरफदारी करते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है ऐसा तो ठीक है हर किसी का अपना नजरिया होता है. वो मेरी दोस्त है और दिल की बहोत अच्छी है. टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर हिना खान ने कहा कि वो साक्षी तंवर की बहोत बड़ी फैन है. घर के किसी दूसरे शख्स ने इस बात का जिक्र किया था जो आगे बढ़ी और बाहर गलत तरीके से उसे दिखाया गया. 24 घंटो में से केवल 45 मिनट का ही दिखाया जाता है उस वजह से भी बहोत सी बाते बाहर गलत तरीके से पेश हुई हैं. यहां देखे हिना खान का इंटरव्यु-

Bigg Boss 11 Runner-up Hina Khan Photo Profile: बिग बॉस 11 रनरअप हिना खान फोटो प्रोफाइल- ये रिश्ता क्या कहलाता है से सलमान खान के शो तक का सफर

बिग बॉस 11 विनर ऐलान के वक्त हिना खान रो रही थीं और शिल्पा शिंदे हंस रही थीं, क्यों ?

https://youtu.be/2yt1Sz6kxHg

https://www.youtube.com/watch?v=ajSCLUgCkic

 

Tags

Advertisement