Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 विनर ऐलान के वक्त हिना खान रो रही थीं और शिल्पा शिंदे हंस रही थीं, क्यों ?

बिग बॉस 11 विनर ऐलान के वक्त हिना खान रो रही थीं और शिल्पा शिंदे हंस रही थीं, क्यों ?

सलमान खान ने बिग बॉस 11 का विनर का ऐलान किया. बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे रहीं और हिना खान रनरअप रहीं. शिल्पा शिंदे ने हिना खान और विकास गु्प्ता को इस खेल में मात दी. लेकिन विनर का ऐलान हो रहा था उस समय शिल्पा और हिना के चेहरे के भाव बहुत कुछ कह रहे थें. स्माइली फेस वाली शिल्पा शिंदे ने तेज तरार हिना खान चुनौति तो दी लेकिन रविवार ग्रांड फिनाले वाले दिन हिना खान विनर ऐलान से पहले ही रो रही थीं और शिल्पा शिंदे रो रही थीं. ये दोनो चीजें कई अहम बातों की तरफ इशारा करते हैं. जानिए क्यों शिल्पा शिंदे विनर अनाउंस होने से पहले हंस रही थी और हिना खान रो रही थीं.

Advertisement
why shilpa shinde smile before announce bb 11
  • January 15, 2018 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 का ताज शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं. शिल्पा शिंदे ने रविवार को बिग बॉस सीजन 11 को जीतते हुए 44 लाख रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शिल्पा शिंदे ने हिना खान और विकास गुप्ता को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया. हिना खान बिग बॉस 11 की रनरअप रहीं. हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच जब सलमान खान जीत का ऐलान करने जा रहे थे उस समय हिना खान और शिल्पा शिंदे के चेहरे पर अलग ही मुस्कान और रोआंसा सा देखने को मिला. जिस समय सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट का हाथ पकड़ कर विनर घोषित करने के लिये पकड़ा हुआ था उस दौरान शिल्पा शिंदे के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी वहीं हिना खान की आंखों में आंसू थे. रविवार फाइनल की रात रेड कलर की ड्रेस में हिना खान के चेहरे पर चिंता के भाव हर कोई पड़ सकता था. शिल्पा शिंदे और हिना खान के चेहरे के ये भाव कई अहम चीजों की तरफ इशारा कर रहे थें. लेकिन क्यों इन दोनों एक्ट्रेस के चेहरे पर ये भाव थें. क्या दोनों के पर जीतने का प्रेशर था और वो नर्वस हो रही थीं. या दोनों को आभास हो गया था कि शिल्पा ही जीत रही हैं.

सलमान खान ने बताया था कि 10 मिनट के लिये दोनों मजबूत कंटेस्टेंट के लिये एक बार फिर और आखिरी बार वोटिंग लाइन खोल दी गयी हैं. जिसके बाद सलमान खान ने हिना खान और शिल्पा शिंदे को घर में बाहर बिग बॉस के मंच पर बुलाया. इस दौरान दोनों के चेहरे के भाव बहुत कुछ कह रहे थे. ये ध्यान देने वाली बात है कि हिना खान ऐलान से पहले रो रही थीं और शिल्पा का स्माइली फेस उस दौरान भी चहचहा रहा था. आखिरकार शिल्पा शिंदे की मुस्कान की जीत हो जाती है और हिना खान को हार. जबकी बिग बॉस 11 की शुरुआत में हिना खान को विजेता की नजर से देखा जा रहा था.

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर बनने पर शिल्पा शिंदे को इन सेलिब्रिटी ने दी बधाई

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

Tags

Advertisement