Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, सोशल मीडिया पर फैन्स यूं दे रहे बधाई

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, सोशल मीडिया पर फैन्स यूं दे रहे बधाई

Bigg Boss 11 winner Social Media Reactions: 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल की पुरानी भाभी शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब जीत लिया है. टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस सीजन में रनर-अप रहीं. वहीं विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. शो के होस्ट सलमान खान ने जैसे ही शिल्पा शिंदे के नाम का बतौर विजेता ऐलान किया, एक पल के लिए शिल्पा को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ. शिल्पा के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर तमाम बधाइयां दे रहे हैं. शिल्पा की जीत के ऐलान के साथ ही एक बार फिर उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

Advertisement
Bigg Boss 11 winner Social Media Reactions
  • January 15, 2018 12:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने शो की दूसरी फाइनलिस्ट हिना खान को हरा दिया. ‘भाभीजी’ शिल्पा शिंदे की जीत पहले से तय मानी जा रही थी क्योंकि वोटिंग ट्रेंड्स में वह काफी आगे थीं. शिल्पा के बाद हिना खान दूसरे पायदान पर थीं. वहीं विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर थे. शिल्पा शिंदे के शो जीतते ही सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शिल्पा के लिए बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है. हालांकि शनिवार से ही शिल्पा का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. अपने फैन्स के लिए शिल्पा शनिवार को ही जीत चुकी थीं. शिल्पा की जीत के ऐलान के साथ ही एक बार फिर उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. वोटिंग ट्रेंड्स की वजह से ही शिल्पा का दावा सबसे पुख्ता माना जा रहा था और अन्त में हुआ भी कुछ ऐसा ही. नीचे देखिए सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे के फैन्स उन्हें किस तरह से बधाइयां दे रहे हैं.

शिल्पा के फैन्स लिखते हैं, ‘बिग बॉस सीजन 11 शिल्पा शिंदे की वजह से याद किया जाएगा. दूसरा कौन और तीसरा कौन, किसे फर्क पड़ता है.’ शिल्पा के एक दूसरे फैन महेश शिनॉय लिखते हैं कि वह गर्व महसूस करते हैं कि वह शिल्पा के ग्रुप के सदस्य हैं. वह पहले दिन से शिल्पा को सपोर्ट कर रहे थे. शिल्पा शिंदे फैन क्लब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जैसे ही सलमान खान ने शिल्पा के नाम का बतौर विजेता ऐलान किया उनकी आंखों में आंसू आ गए. एक अन्य ट्विटर यूजर लिखती हैं कि हिना खान भी जानती थीं कि वह यह सीजन नहीं जीत रही हैं. यहां पर सिर्फ जीत महत्व रखती है.

https://twitter.com/RealKhabri/status/952607740328685568

https://twitter.com/BiggBossReal/status/952606026720722945

https://twitter.com/emocraze/status/952615902599462912

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

Tags

Advertisement