सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस चेलमेलश्वर, जस्टिस गोगोई, जस्टिस जोसेफ, जस्टिस लोकुर की प्रेस कांफ्रेंस के बाद पैदा हुए विवाद को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने जल्द ही सुलझा लेने का आश्वासन दिया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने सीजेआई से इस मुद्दे को सुलझाने के बारे में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मनन मिश्रा ने सीजेआई से मिले आश्वासन के बारे में जानकारी दी.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों की प्रेस कांफ्रेंस से पैदा हुए विवाद के बीच मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा ने इस मामले को जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने रविवार शाम चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस ने सब कुछ सुलझा लेने का भरोसा दिलाया है. बीसीआई इस मामले पर सोमवार दोपहर एक बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी.
इससे पहले बीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने जस्टिस शरद अरविंद और जस्टिस कुरियन जोसेफ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. बीसीआई से पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन (एसबीसीए) ने भी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. एससीबीए के प्रमुख विकास सिंह की चीफ जस्टिस से करीब एक घंटा मुलाकात हुई. विकास सिंह ने चीफ जस्टिस के आवास से बाहर आने के बाद कहा कि उन्होंने चीफ जस्टिस को एक ज्ञापन सौंपा है. चीफ जस्टिस ने उन्हें भी जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा दिलाया था.
रविवार को ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस पीबी सावंत के साथ हाईकोर्ट के कई पूर्व न्यायाधीशों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के नाम खुला पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने जजों के आरोपों को गंभीर बताकर मामला आंतरिक तौर पर ही सुलझाने का सुझाव दिया था. पूर्व जजों ने पत्र में लिखा था कि हाल के महीनों में मुख्य न्यायाधीश अहम मुकदमों को वरिष्ठ जजों की बेंच को भेजने की बजाय अपने चहेते कनिष्ठ जजों को भेजते रहे हैं. बेंच बनाने, खासकर संविधान पीठ का गठन करने में भी वरिष्ठ जजों की उपेक्षा की जाती रही है.
We met CJI in a congenial atmosphere, everything will be sorted out. Everyone we talked to, has assured that matter will be sorted out: Manan Kumar Mishra, Chairman, Bar Council of India #SupremeCourt pic.twitter.com/RJrUdvRioL
— ANI (@ANI) January 14, 2018
अब 4 पूर्व जजों ने CJI दीपक मिश्रा को लिखा खुला पत्र, कहा- न्यायपालिका के अंदर ही सुलझे मामला