TV एक्ट्रेस हिना खान ने कलर्स चैनल के रियलटी शो 'बिग बॉस 11' की रनरअप बन चुकीं हैं. बिग बॉस 11 में हिना खान ने विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को मात दी. खैर बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे बनी हैं. लेकिन हिना खान ने शिल्पा को कड़ी टक्कर दीं. बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 11 के विनर का ऐलान किया. इसके साथ ही बिग बॉस 11 पर पूर्णविराम लग गया है. अब बिग बॉस 12 8 महीनों के बाद आएगा.
मुंबईः कलर्स चैनल के चर्चित रियेलटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ की रनरअप घोषित किया जा चुका है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस सीजन 11 की रनरअप हैं. हिना खान ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल फेम शिल्पा शिंदे को कड़ी चुनौति दी और चंद वोटों से ही पीछे रहीं. शो के होस्ट सलमान खान ने ग्रांड फिनाले में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शो के विजेता के नाम का ऐलान किया. शो के ग्रांड फिनाले में अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार भी पहुंचे थे. हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा शो के आखिरी चार फाइनलिस्ट थे. हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. हिना खान ने खतरों की खिलाड़ी शो की भी फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. कहा जाता है कि हिना खान सीरियल्स दुनिया में सबसे मंहगी बहू रही हैं. एक दिन के लाखों रुपये चार्ज करती हैं. हिना खान अपनी तेज तर्रार तरीके से खेल के अंत तक पहुंची. हिना खान एक ऐसी खिलाड़ी रहीं जो सबसे ज्यादा बार बिग बॉस 11 के घर से हर हफ्ते नोमिनेट हुआ करती थीं लेकिन इन सबसे के बावजूद हिना खान ने अकेले दम पर बिग बॉस 11 की रनरअप बनीं. देखें, बिग बॉस सीजन 11 विनर हिना खान का फोटो प्रोफाइल.
बिग बॉस 11 के दर्शक बीते तीन महीने से आज के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बार विनर्स में मजबूत दावेदारी रखने वालीं हिना खान ने अपने तीखे रवैये, तकियाकलाम और नेगेटिव इमेज से बिग बॉस का यह सीजन काफी पॉप्युलर बनाया.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से फेमस हुई हिना के बारे में शायद ही कोई जानता होगा कि हिना खान का एक्टिंग में आना महज एक इत्तेफाक था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हिना ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए अप्लाई कर दिया था लेकिन उस वक़्त मलेरिया होने की वजह से वो कोर्स ज्वाइन नहीं कर पाईं.
इसके बाद उन्हें एक्टिंग का ऑफर आया. एक्टर बनने से पहले हिना जर्नलिस्ट भी बनना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत उन्हें टीवी इंडस्ट्री में ले आई.
हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने रोल से पहले 2 हफ्तों का एक्टिंग क्रैश कोर्स ज्वाइन किया था. शो से होने वाली उनकी कमाई बताए तो हिना हर एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज करती थीं.
वहीं बिग बॉस 11 में रहने के लिए उन्हें हर हफ्ते 7 से 8 लाख रूपये मिलते हैं. हिना ने टॉप 50 Sexiest Asian Women List में तीन साल तक अपनी जगह बनाई थी.
हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से उनकी मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी. रॉकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सुपरवाइजर प्रोड्यूसर थे. शो से हिना खान ने इतनी पॉप्युलैरिटी बटोर ली थी कि फैन्स उनके शो छोड़ने से इस हद तक नाराज थे कि वो खुदकुशी तक करने को तैयार थे.
बिग बॉस 11 में हर रोज नए आउटफिट के साथ स्टाइल आइकॉन का टाइटल अपने नाम करने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया था शायद इसलिए भी क्योंकि हिना ब्रैंड कॉन्शस हैं और उन्हें बॉलीवुड डिजानाइर नीता लुल्ला के क्लोदिंग कलेक्शन काफी पसंद हैं.
फिनाले से ठीक पहले लाइव वोटिंग के जरिए जब हिना की वोट मांगने की बारी आई तो उन्हें यकीन था कि उनके फैन्स उन्हें निराश नहीं करेंगे लेकिन इसी बीच उनके साथ हुए हादसे ने भी सबका ध्यान खींचा.
मॉल में से किसी शख्स ने उनके बालों को बुरी तरह खींचा जिसके अगले ही दिन हिना खान ने सुर्खियां बटोर लीं.
ज्यादातर एलिमिनेशन के दौर में रहने वाली हिना खान ने बिग बॉस सीजन की रनरअप रहीं. हिना खान ने बिग बॉस 11 में हर टास्क को बखूबी निभाया है. और इसी मेहनत की वजह से हिना खान रनरअप रहीं हैं.
बिग बॉस 11 का कौन होगा विनर, इस कंटेस्टेंट के नाम पर लगा है करोड़ों का सट्टा