दोनों ही पहलवान एक एक पॉइंट की लिए कोशिश करती रही. लेकिन दोनों के लिए ही ये इतना आसान भी नहीं था. कभी निर्मला तो कभी रितु मुकाबले में बढ़त बनाती दिखी. अंतिम स्कोर 9-7 से रितु के नाम रहा. यह अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के छठे दिन 6वें बॉउट में महिलाओं की 50 किलोग्राम मुकाबले में पंजाब की निर्मला देवी की भिड़ंत वीर मराठा की रितु फोगाट से हुई. अनुभवी निर्मला के आगे रितु ने प्रभावित किया और पहला मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा. दूसरा हॉफ बहुत रोमांचक रहा. दोनों ही पहलवान एक एक पॉइंट की लिए कोशिश करती रही. लेकिन दोनों के लिए ही ये इतना आसान भी नहीं था. कभी निर्मला तो कभी रितु मुकाबले में बढ़त बनाती दिखी. अंतिम स्कोर 9-7 से रितु के नाम रहा. यह अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीम भी शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें की महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 6: पंजाब रॉयल्स के पहलवान उत्कर्ष काले ने वीर मराठा के रेसलर श्रवण को 5-4 से हराया
Pro Wrestling League Season 3 Day 6: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के छठे दिन के चौथे मुकाबले में वीर मराठा की वसलिसा ने एनसीआर पंजाब रॉयल्स की कॉउम्बा को 6-2 से हराया