Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bigg Boss 11 grand finale: हिना खान का बोल्ड डांस देखने के लिए क्या आप तैयार है

Salman Khan Bigg Boss 11 grand finale: हिना खान का बोल्ड डांस देखने के लिए क्या आप तैयार है

Bigg Boss 11 Grand Finale: बिग बॉस के फिनाले का दर्शक पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहा था. शो के होस्ट सलमान खान आज रात रियलटी शो 'बिग बॉस 11' के विनर का नाम अनाउंस करेंगे. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम हिना खान विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा आखिरी 4 फाइनल कंटेस्टेंट हैं. ग्रांड फिनाले को एक्साइट बनाने के लिए हिना खान की हॉट और सेक्सी परफॉर्मेंस रखी गई है. हिना खान मैं हिरोइन हूं के गाने पर परफॉर्मेंस करती दिखेंगी. इस गाने में हिना काफी सेक्सी और हॉट लग रही हैं.

Advertisement
Bigg Boss 11 finale : hina khan give a awesome performance at finale night
  • January 14, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 का फिनाले आज रात हैं. सलमान खान आज रात सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 11 का विनर का ऐलान कर देंगे. बिग बॉस का फिनाले शानदार बनाने के लिए चारो कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस करेंगे. लेकिन हिना खान टीवी पर पहली बार हॉट और सेक्सी परफॉर्मेंस करती दिखेंगी. हिना खान करीना कपूर पर फिल्माया गाना मैं हिरोइन हूं पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस करेंगी. इस परफॉर्मेंस में उनका साथ उनका साथ देंगे प्रियांक शर्मा और लव त्यागी. आज रात का बिग बॉस फिनाले अब तक फिनाले से होगा सबसे खास.

बिग बॉस 11 के घर में हिना खान अब तक बहुत कुछ बोलती हुई नजर आई हैं. यहां तक कि हिना घर के अंदर कई सेलिब्रिटी तक की बुराईयां भी करती दिखीं हैं. बिग बॉस 11 में हर रोज नए आउटफिट के साथ स्टाइल आइकॉन का टाइटल अपने नाम करने वाली हिना खान बिग बॉस 11 की ट्रॉफी की प्रबलदावेदार हैं.

उन्होंने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अपने रोले से पहले 2 हफ्तों का एक्टिंग क्रैश कोर्स ज्वाइन किया था. शो से होने वाली उनकी कमाई बताए तो हिना हर एपिसोड के लिए 1 लाख चार्ज करती थी. वहीं बिग बॉस 11 में रहने के लिए उन्हें हर हफ्तें 7 से 8 लाख रूपये मिलते है. हिना ने टॉप 50 Sexiest Asian Women List में तीन साल तक अपनी जगह बनाई थी. हिना के ब्वॉयप्रेंड रॉकी से उनकी मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी. रॉकी ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के सुपरवाइजर प्रोड्यूसर थे. शो से हिना खान ने इतनी पॉप्युलारिटी बटोर ली थी कि फैंस उनके शो छोड़ने से इस हद तक नाराज थे कि वो खुदकुशी तक करने को तैयार थे. 

https://www.instagram.com/p/Bd64IAADXSy/?hl=hi&taken-by=biggbos11

ये भी पढ़े

बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर श्रद्धा दास के साथ करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

Bigg Boss 11 Grand Finale: बिग बॉस 11 के आखिरी एपिसोड में सपेरे विकास गुप्ता की बीन पर नाचेंगी नागिन भाभी शिल्पा शिंदे

 

 

Tags

Advertisement