नई दिल्ली. साल 2014 में डेनमार्क की एक 52 साल की महिला से 9 लोगों ने रेप किया था. इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अर्जुन, राजू, मोहम्मद रजा, महेन्द्र, और राजू बज्जी को बलात्कार और लूटपाट का दोषी करार दिया है. इस मामले में सजा को लेकर 9 जून को सुनवाई होगी.
मामले के एक और आरोपी श्याम लाल की मौत पिछले साल तिहाड़ जेल में हो गई थी, जबकि तीन आरोपी नाबालिग लड़कों पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में (JJB) में केस चल रहा है. पिछले बुधवार को इस मामले में बचाव पक्ष ने अपनी अंतिम दलीलें पूरी करते हुए कहा था कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है. उनके खिलाफ मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है. लिहाजा उन्हें मामले में बरी किया जाना चाहिए. वहीं दोनों पक्षों की आखिरी दलीलें सुनने के बाद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
क्या है मामला?
साल 2014 की जनवरी में डेनमार्क की एक महिला से 9 लोगों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में पुलिस ने विदेशी महिला की शिकायत पर 9 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें 3 जूवेनाइल शामिल थे.