पद्म भूषण से नवाजे गए तमिल गीतकार वैरामुतू ने की हिंदू देवी पर टिप्पणी, मामला दर्ज

राजपालयम में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तमिल गीतकार वैरामुतू के हिंदुओं की देवी अंदाल पर टिप्पणियां करने पर विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू मुन्नानी संगठन ने उन पर लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. गीतकार वैरामुतू को पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है.

Advertisement
पद्म भूषण से नवाजे गए तमिल गीतकार वैरामुतू ने की हिंदू देवी पर टिप्पणी, मामला दर्ज

Aanchal Pandey

  • January 14, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

राजपालयमः तमिल फिल्मों मशहूर गीतकार वैरामुतू के खिलाफ हिंदू देवी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियों के चलते उन पर मामला दर्ज किया गया है. एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पद्म भूषण से नवाजे जा चुके गीतकार ने हिंदू देवी अंदाल के खिलाफ टिप्पणियां की थी. जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ. हिंदू मुन्नानी संगठन के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर उन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सूरी का कहना है कि गीतकार की टिप्पणियों से अंदाल देवी के भक्तों को ठेस पहुंची है. उधर, कोयम्बटूर में ‘मानावाला मामुनी मठ’ के सदगोपा रामनुज जीयार की अगुवाई में एक समूह ने एक मंदिर के निकट धरना दिया. पुलिस ने बताया कि हिंदू मुन्नानी संगठन के एक पदाधिकारी की शिकायत पर वैरामुतू के खिलाफ दर्ज किया गया है.

तमिल गीतकार की देवी अंदाल पर टिप्पणी के खिलाफ कोयंबटूर में भी मानवाला मामुन्नी मठ के सदगोपा रामानुज जीयर के नेतृत्व में एक दल ने मंदिर के पास धरना प्रदर्शन किया. देवी अंदाल पर टिप्पणी के लिए लोगों ने गीतकार से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 16 जनवरी तक ऐसा नहीं होता है तो वह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर के खिलाफ FIR दर्ज, राजपूतों को लेकर दिया था विवादित बयान

UP: 7 ईसाई प्रचारकों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने भेजा जेल

Tags

Advertisement