सोनम कपून ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक के बाद एक कई स्टाइलिश फोटोज पोस्ट की हैं. इन दिनों सोनम अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. सोनम इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. 25 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में राधिका आप्टे अक्षय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं.
नई दिल्ली: सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन को लेकर खासी उत्साहित हैं. सोनम इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के साथ वो सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटोज शेयर कर रही हैं. सोनम की इन फोटो को देख आप को भी पूरा की यकीन हो जाएगा की वो बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री हैं.
सोनम कपूर का ड्रेसिंग सेंस और उनके स्टाइल की तो दुनिया दीवानी है. लड़कियां को उनके स्टाइल को काफी फॉलो करने की कोशिश करती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bd4fBiuF-ea/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
आपको बता दें सोनम अक्षय कुमार के साथ पैडमैन में अहम भूमिका निभा रही हैं. ‘पैडमैन’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में ‘पैड मैन’ के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. अब उसी पर अक्षय फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें पैडमैन को सुपरहीरो बताया गया है.
https://www.instagram.com/p/Bd4evDklzcy/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. राधिका इस फिल्म में अक्षय की पत्नी की भूमिका में हैं तो वहीं सोनम कपूर उन्हें जिंदगी में कुछ करने की प्रेरणा देती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bd4vnOHFk-V/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
इस फिल्म को आर बाल्की डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. आपको बता दें पैडमैन पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे एक दिन पहले सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया तो अब पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/Bd4vPrsFj6_/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/Bd4eLdzFKpQ/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BdsWYDRl8oq/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
https://www.instagram.com/p/BdsIiW9lh2S/?hl=en&taken-by=sonamkapoor
करीना कपूर खान और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन होगी रिलीज