Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अय्यारी प्रोमोशन: जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के लिए मनोज वाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पकाई मटन की वो डिश जो उनके पापा ने खोजी थी

अय्यारी प्रोमोशन: जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के लिए मनोज वाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पकाई मटन की वो डिश जो उनके पापा ने खोजी थी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ इनदिनों सुर्खियों में है. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी जैसलमेर के बीएसएफ कैंप पहुंचे. यहां जैसलमेर में बीएसएफ जवानों के लिए मनोज वाजपेयी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जवानों के लिए मटन पकाया. बता दें कि नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'अय्यारी' 9 फरवरी को देशभर में रिलीज हो रही है.

Advertisement
अय्यारी
  • January 13, 2018 3:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जैसलमेर: सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ इनदिनों सुर्खियों में है. फिल्म अय्यारी इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इनदिनों अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अय्यारी टीम के साथ बीएसएफ कैंप में जा पहुंचे हैं. जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी जैसलमेर के बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच ट्रेनिंग ले रहे हैं और सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं मनोज बाजपेयी ने तो बीएसएफ जवानों के लिए लजीजदार मटन भी पकाया है.

दरअसल मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अय्यारी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए जैसलमेर के बीएसएफ कैंप पहुंचे. यहां मनोज बाजपेयी ने बीएमएफ जवानों के लिए मटन पकाया. खास बात यह है कि जो मटन मनोज बाजपेयी ने जवानों के लिए बनाया उसकी रेसिपी उन्होंने अपने पापा से सीखी हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद मनोज बाजपेयी ने बताई है. वहीं एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जवानों के लिए खाना बनाते नजर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd2H1xMDh7r/?taken-by=bajpayee.manoj

https://twitter.com/SidUpdates/status/951786241741041664

रही बात मनोज बाजपेयी के मटन बनाने के सीक्रेट रेसिपी की तो एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर पेज पर इस दौरान की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें से एक वीडियो में मनोज बाजपेयी सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने मटन की सीक्रेच रेसिपी बताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मनोज बाजपेयी सिद्धार्थ को बताते हैं कि इस मटन को बनाने की रेसिपी को उनके पिता जी ने खोजा है. मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं कि उनके पापा इस तरह का मटन पूरे परिवार के लिए बनाया करते थे.

इसके बाद मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीएसएक कैंप में राइफल्स चलाने की प्रेक्टिस करते हुए भी दिखें. बता दें कि नीरज पांडे की आगामी फिल्म ‘अय्यारी’ रिलीज डेट गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी रखी गई थी लेकिन अब अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन और पद्मावती के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. धवल जयंतीलाल गड़ा और शीतल भाटिया द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल अब 9 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी.

बिग बॉस 11 में अय्यारी की टीम मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की सलमान खान के साथ जमकर मस्ती

अय्यारी के नए पोस्टर में रकुल प्रीत का जलवा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के भी दिखे तेवर

 

Tags

Advertisement