Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: फिनाले पर हिेतेन तेजवानी के साथ परफॉर्म करेंगी अर्शी खान, पहनेंगी 6.25 लाख की ड्रेस !

Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: फिनाले पर हिेतेन तेजवानी के साथ परफॉर्म करेंगी अर्शी खान, पहनेंगी 6.25 लाख की ड्रेस !

सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का 14 तारीख को ग्रैंड फिनाले है. अर्शी खान बिग बॉस के फिनाले पर हितेन तेजवानी के साथ परफॉर्म करती नजर आएंगी. इसी के साथ अर्शी खान बिग बॉस के फिनाले के दिन 6.25 लाख की ड्रेस पहनने जा रही हैं. अर्शी खान ने फिनाले के लिए अपना हेयर स्टाइल भी चेंज करवा लिया है.

Advertisement
अर्शी खान बिग बॉस 11 फिनाले
  • January 13, 2018 2:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 अब अंतिम चरण पर है. 14 जनवरी य़ानि इस रविवार बिग बॉस 11 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. बिग बॉस 11 के फिनाले की ग्रैंड तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. रविवार को सलमान खान लाइव जाते हुए विनर के नाम की घोषणा करेंगे. वहीं बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में कई लाइव परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगे. फिनाले का सबसे बेसब्री से जो इंतजार कर रहा है वो हैं बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान. जी हां अर्शी खान ने इन दिनों बिग बॉस फिनाले की तैयारियों में जोरों से लगी हुई हैं. यहां तक कि उन्होंने बिग बॉस 11 के फिनाले पर पहनने के लिए अपनी ड्रेस भी चुन ली है. लेकिन अर्शी खान की इस ड्रेस की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

खबरों की मानें तो अर्शी खान इनदिनों बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियों में लगी हुई हैं. यहां तक कि बिग बॉस के घर में पूरे सीजन एक ही हेयर स्टाइल में नजर आने वाली अर्शी बेगम ने फिनाले के लिए अपनी हेयर स्टाइल भी चेंज करवा लिया है. इसके अलावा अर्शी खान ने फिनाले के दिन पहनने वाली ड्रेस भी तैयार कर ली है. खबर के अनुसार अर्शी खान बिग बॉस के फिनाले के दिन 6.25 लाख की ड्रेस पहनने जा रही हैं.

दरअसल अर्शी ने बिग बॉस 11 के फिनाले में परफॉर्मेंस के लिए अपने बालों को कलर करवाया है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार अर्शी फिनाले के लिए फैशन डिजाइनर रियाज गंगजी की ड्रेस पहनेंगी. इस ड्रेस की कीमत 6.25 लाख रु. बताई जा रही है. खबर के अनुसार अर्शी खान की इस ड्रेस पर स्वारॉस्की और पर्ल्स का काम किया जाएगा. वहीं खबरों की मानें तो बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले में अर्शी खान हितेन तेजवानी के साथ परफॉर्म करती नजर आएंगी.

Salman Khan Bigg Boss 11 Recap Grand Finale: स्मूच Kiss से लेकर ड्रामा और हंगामा का मसाला रहा सलमान खान का बिग बॉस 11

Salman Khan Bigg Boss 11 Recap Grand Finale: बिग बॉस 11 से जुड़ी इन 10 दिलचस्प बातों ने बढ़ाई शो की TRP

https://youtu.be/hZUR2DNkELQ

Tags

Advertisement