देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया रिकोर्ड अपने नाम पर कायम किया है. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और कई दिग्गज नेताओं को पछाड़ते हुए गैलप अंतरराष्ट्रीय सर्वे में तीसरा स्थान हासिल किया है जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों पहले और जर्मनी की चांसलर आंगेला मर्केल को सर्वे के दौरान दूसरा स्थान दिया गया है.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया रिकोर्ड अपने नाम पर कायम किया है. दरअसल, पीएम मोदी ने दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं को पछाड़ते हुए एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे में तीसरा स्थान हासिल किया है. जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों पहला और जर्मनी की चांसलर आंगेला मर्केल को सर्वे के दौरान दूसरा स्थान दिया गया है. विश्व के तीन शीर्ष नेताओं की सूची में शामिल होकर पीएम मोदी नो देश का गौरव बढ़ाया है. बता दें कि यह सर्वे गैलप इंटरनैशनल ने करीब 50 देशों के अलग-अलग लोगों के आधार पर किया है.
सर्वे के मुताबिक, फ्रांस राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों 21 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं वहीं जर्मनी की चांसलर आंगेला मर्केल 20 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं और पीएम मोदी 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर आएं हैं. गौरतलब है कि इस सर्वे में करीब 53 हजार 769 लोगों को शामिल किया गया. बता दें कि हर एक देश से बतौर प्रतिनिधि 1 हजार लोगों को आमने-सामने, ऑनलाइन अथवा फोन के माध्यम से इस सर्वे को कराया गया. इस सर्वे में अक्टूबर माह 2017 से दिसंबर माह 2017 तक फील्ड वर्क किया गया था.
बता दें कि 22 जनवरी 2018 में स्विट्जरलैंड में होने वाली बैठक में पीएम मोदी के जाने से पहले यह सर्वे आया है जो पीएम मोदी और पूरे देश के लिए उत्साहजनक है. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रेजिडेंट शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन जैसे दिग्गज नेताओं को पिछाड़ते हुए दुनिया के तीन शीर्ष नेताओं में अपना नाम दर्ज कराया है. इस बात से साबित होता है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता भारत के साथ विश्व के दूसरे देशों में भी बनी हुई है. इस सर्वे में अफगानिस्तान के 69 फीसदी तो बांग्लादेश के 51 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं भारत के करीब 53 प्रतिशत लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद किया है. यह किसी भी एशियाई देश का ट्रंप को अबतक सबसे ज्यादा समर्थन है. दूसरी तरफ, अमेरिका के 34 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को अपनी पसंद बताई है.
14 जनवरी से 6 दिवसीय भारत दौरे पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू , 16 जनवरी को करेंगे ताज का दीदार
किस डे वाले दिन महाशिवरात्रि भूत-पिशाचों के साथ बारात लेकर निकलेंगे भोलेनाथ