टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं संदीप पाटिल, किया अप्लाई

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल भारतीय टीम का कोच बनना चाहते हैं. पाटिल ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई भी कर दिया है. हाल ही में बीसीसीआई ने एक विज्ञापन जारी करते हुए भारतीय टीम का हेड कोच के लिए एप्लिकेशन मांगे थे. सिलेक्टर के तौर पर पाटिल का टर्म सितंबर में खत्म होने वाला है.

Advertisement
टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं संदीप पाटिल, किया अप्लाई

Admin

  • June 4, 2016 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल भारतीय टीम का कोच बनना चाहते हैं. पाटिल ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई भी कर दिया है. हाल ही में बीसीसीआई ने एक विज्ञापन जारी करते हुए भारतीय टीम का हेड कोच के लिए एप्लिकेशन मांगे थे. सिलेक्टर के तौर पर पाटिल का टर्म सितंबर में खत्म होने वाला है. 
 
इससे पहले पाटिल नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु के चैयरमैन रह चुके हैं. साथ ही वे केन्या और ओमान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं. केन्या टीम के कोच के तौर पर उन्हें काफी सफलता मिली थी. उन्हीं की कोचिंग में केन्या 2003 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंच पाई थी. 
 
1996 में संदीप पाटिल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल केवल 6 महीने ही रहा. पाटिल ने 1980 से 1986 के बीच भारत के लिए 29 टेस्ट और 45 ODI खेले. इसके अलावा वे 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे. 

Tags

Advertisement