लखनऊ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से इस्तीफा मांगा है. शाह ने कानुपर में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाती है. घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि नेता जी में शर्म है तो शिवपाल यादव से इस्तीफा लें.
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बूथ प्रमुख पार्टी के नेता हैं और इनके दम पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आखिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूर बनेगी. इस मामले में कहा गया है कि मिशन 2017 की तैयारी के लिए बीजेपी विभिन्न वर्गों में पहुंच बनाने के लिए प्रयत्न कर रही है. बता दें कि मिशन 2017 की तैयारियों में जुटी बीजेपी सभी वर्गों में अपनी पहुंच बनाने के लिए निरंतर आयोजन कर रही है.
बता दें कि मथुरा हिंसा में 2 पुलिस अधिकारियों समेत करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. इस हिंसा में शामिल 368 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.