भुवनेश्वर. यमराज के हाथों से पति सत्यवान के प्राण वापस लाने वाली सावित्री की याद में होने वाली वट सावित्री पूजा के मौके पर उड़ीसा में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने अपनी गुरु के लंबे जीवन और देश-समाज की सुख-शांति की प्रार्थना के साथ वट सावित्री पूजा की.
जगतसिंहपुर की कॉमर्सियल टैक्स ऑफिसर ऐश्वर्या रितुपर्णा प्रधान समेत करीब दो दर्जन ट्रांसजेंडर्स ने अपनी गुरु साधना मिश्रा के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए बड़े धूम-धाम से वाट सावित्री की पूजा की.
ऐश्वर्या ने बताया कि भुवनेश्वर के अलावा भी राज्य के कई हिस्सों में समुदाय के लोगों ने आज वट सावित्री पूजा के मौके पर अपनी-अपनी गुरु की बेहतरी के लिए वट सावित्री का व्रत रखा. उन्होंने बताया कि समुदाय के लोग इस पूजा में गुरु की बेहतरी के अलावा देश और समाज की बेहतरी की भी कामना करते हैं.
हिन्दू धर्म को मानने वाली महिलाएं वट सावित्री पूजा के दिन अपने पति के लंबे जीवन के लिए व्रत रखकर बरगद के पेड़ के नीचे सामूहिक पूजा-पाठ करती है और पूजा के बाद पति के पांव धोकर प्रणाम करती हैं.
अपनी गुरु साधना मिश्रा के साथ पूजा के बाद जगतसिंहपुर की वाणिज्य कर अधिकारी ऐश्वर्या रितुपर्णा प्रधान.