मेरे खिलाफ हो रहा है मीडिया ट्रायल, बेगुनाह हूं मैं: एकनाथ खडसे

जमीन घोटाले के आरोप में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे ने इस्तीफा के बाद मीडिया को संबोधित किया. प्रेस कांफ्रेंस में खड़से ने कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल हो रहा है. इससे पहले भी मुझपर आरोप लगे हैं लेकिन मैं बेदाग होकर निकला हूं. इस बार भी मैं बेगुनाह हूं. विपक्ष के पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है.

Advertisement
मेरे खिलाफ हो रहा है मीडिया ट्रायल, बेगुनाह हूं मैं:  एकनाथ खडसे

Admin

  • June 4, 2016 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. जमीन घोटाले के आरोप में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे ने इस्तीफा के बाद मीडिया को संबोधित किया. प्रेस कांफ्रेंस में खड़से ने कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल हो रहा है. इससे पहले भी मुझपर आरोप लगे हैं लेकिन मैं बेदाग होकर निकला हूं. इस बार भी मैं बेगुनाह हूं. विपक्ष के पास मेरे खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
खड़से प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आए. खड़से ने कहा कि पिछले 40 साल से मैंने पार्टी के हित में काम किया है. बहुत संघर्ष किया है. मुझपर लगे आरोप के सबूत अबतक कोई भी पेश नहीं कर पाया है.
 
एकनाथ खड़से ने कहा कि पार्टी के हितों के लिए और विस्तार के लिए मैंने बहुत कुछ किया है. मीडिया मेरे पीछे ऐसे पड़ी है जैसे मैं दाऊद का गुंडा हूं. मेरे फोन पर आजतक दाउद का कॉल नहीं आया है. 
 
वहीं दानवे ने कहा कि खड़से पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है लेकिन पार्टी की इमेज को देखते हुए खड़से ने आज इस्तीफा सीएम को सौंप दिया. जब तक उनपर लगे आरोपों झूठे नहीं साबित हो जाते हैं, तबतक वो पद पर रहना नहीं चाहते हैं। पार्टी उनके साथ है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

 

Tags

Advertisement