Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात…

बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात…

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे है. 14 जनवरी को बिग बॉस के विनर की घोषणा की जाएगी. वहीं फिनाले से ठीक पहले हिना खान को अपनी एक बड़ी गलती का एहसास हुआ है. बता दें कि घर में केवल हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे ही बची हैं.

Advertisement
Bigg Boss 11
  • January 12, 2018 12:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे है. 14 जनवरी को बिग बॉस के विनर की घोषणा की जाएगी. फिनाले के लिए अब बिग बॉस के घर में केवल 4 कंटेस्टेंट हिना खान, विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और शिल्पा शिंदे ही बची हैं. टीवी की संस्कारी बहू हिना खान का बिग बॉस के घर में एक अलग ही रूप देखने को मिला है. टीवी पर सीधी साधी दिखने वाली हिना खान पूरे सीजन लड़ते झगड़ते दिखाई दी है. बिग बॉस के घर में हिना खान का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. उनके इस बर्ताव को देखकर उनके कई फैन्स नाराज भी है. इस बीच खबर रही है हिना खान बिग बॉस के घर में आकर पछता रही हैं.

जी हां बिग बॉस ग्रैंड फिनाले को सिर्फ दो दिन बाकी है और हिना खान को अब लग रहा है कि बिग बॉस के घर में आना उनका गलत फैसला था. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद हिना खान ने कबूल की है. दरअसल, Voot के एक अनसीन वीडियो में हिना और विकास गुप्ता आपस में बात करते नज़र आते है. इस दौरान हिना खान विकास से यह कहती नजर आ रही हैं कि बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी इमेज को लेकर बहुत सारे सवाल उठे हैं? हिना आगे कहती हैं कि इसके लिए वो पहले से तैयार नहीं थी. हिना की मानें तो वो इस शो को कभी नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्हें पता है कि शो के ख़त्म होने के बाद उन पर काफी उँगलियाँ उठेंगी.

बिग बॉस 11 के घर में हिना खान अब तक बहुत कुछ बोलती हुई नजर आई हैं. यहां तक कि हिना घर के अंदर कई सेलिब्रिटी तक की बुराईयां भी करती दिखीं हैं. खैर अब जो होना है वो तो होकर ही रहेगा, लेकिन इस बात का बड़ी दिलचस्पी से इंतजार है कि बिग बॉस 11 की ट्रॉफी आखिर कौन लेकर जाता है.

बिग बॉस 11, 11 जनवरी 2018 एपिसोड: शिल्पा शिंदे साड़ी पहनकर फिर बनीं ‘भाभीजी’ तो विकास गुप्ता लगे छेड़ने…

बिग बॉस 11: फिनाले से ठीक पहले मिड-वीक Eviction में ‘घर से बेघर’ हुए आकाश ददलानी, इन चार के बीच होगी Bigg Boss 11 फिनाले में जंग

https://youtu.be/HSQk-NY6Qco

Tags

Advertisement