Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पहले बॉउट में यूपी दंगल के अब्दुरखमोनोव बेकजोद ने 74 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के जितेंदर को दी आसानी से मात

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पहले बॉउट में यूपी दंगल के अब्दुरखमोनोव बेकजोद ने 74 किलोग्राम वर्ग में पंजाब के जितेंदर को दी आसानी से मात

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन के पहले बॉउट में यूपी दंगल के अब्दुरखमोनोव बेकजोद ने एक आसान मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के जितेंदर को 11-2 से हरा दिया. इस तरह यूपी की टीम पंजाब से 1-0 से आगे हो गई. पूरे मैच में अब्दुरखमोनोव बेकजोद हावी रहे और जितेंदर को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

Advertisement
  • January 11, 2018 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. पहले से ही मजबूत माने जा रही यूपी दंगल की टीम के अब्दुरखमोनोव बेकजोद ने एक आसान मुकाबले में पंजाब रॉयल्स के जितेंदर को 11-2 से हराया. इससे पहले यूपी दंगल ने टॉस जीतकर 65 किलोग्राम पुरुष और 57 किलोग्राम महिला वर्ग को लॉक किया. इसका यह भी मतलब था कि स्टार खिलाड़ी बजरंग पूनिया आज नहीं खेले.

अब्दुरखमोनोव ने पहले हॉफ में शानदार शुरुआत करते हुए जितेंदर को मैट से बाहर किया और दो अंक हासिल किए. इसके बाद वह पूरे मुकाबले में छाए रहे और जितेंदर को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. पहले हॉफ में स्कोर 5-0 रहा. हालांकि दूसरे हॉफ में जितेंदर ने संघर्ष किया और अब्दुरखमोनोव को आसानी से अंक बनाने का मौका नहीं दिया. जबकि अब्दुरखमोनोव अंक जुटाने की कोशिश करते रहे. अब्दुरखमोनोव की यह खोज अंतिम छठे मिनट में पूरी हुई जब अब्दुरखमोनोव ने पहले जितेंदर को चित्त किया और फिर पिनफॉल करते हुए मुकाबले को साढ़े पांच मिनट में ही खत्म कर दिया. अंतिम स्कोर 9-0 रहा. इस तरह यूपी दंगल की टीम ने मुकाबले में शुरूआती बढ़त बना ली.

इससे पहले हुए कल के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की टीम ने विश्व चैंपियन ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नेतृत्व में वीर मराठा की टीम को आसानी से हरा दिया था. वहीं लीग के पहले दिन मुंबई महारथी की टीम ने दिल्ली सुल्तांस की टीम को हराया था. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद है भारत में कुश्ती के स्तर को ऊपर उठाना. इस लीग में देश-विदेश के लगभग 20 ओलम्पिक और विश्व चैंपियन खेल रहे हैं, जिसमें सुशील कुमार, रोमानोव, हेलिन मारोलिस, फोगाट बहनें और साक्षी मलिक प्रमुख नाम हैं.

Pro Wrestling League season 3 day 3 Live Updates: पंजाब और यूपी दंगल का स्कोर 1-1 बराबर, दंगल गर्ल गीता फोगाट हारी

 

Tags

Advertisement