जम्मू. जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के हमले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तीखा विरोध जताया है. मुफ्ती ने पाकिस्तान पर हमला बोला है और कहा है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.
आतंकी हमले में लोगों के मारे जाने पर भी मुफ्ती ने कहा कि निर्दोष लोगों को मारने से कुछ हासिल नहीं होता. बता दें कि अनंतनाग विधानसभा उप चुनाव के लिए आज ही महबूबा मुफ्ती ने नामांकन दाखिल किया है.
आतंकियों का बीएसएफ पर हमला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीएसएफ के जवानों के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें तीन जवानों के शहीद और 7 जवान घायल हो गए हैं.
हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी प्रमुख आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है. कुछ दिन पहले भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने श्रीनगर में तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया था तथा और हमले करने की धमकी भी दी थी.