नई दिल्ली. आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होगी, जिसमें किसी देवता और दानवों के अमर होने की बात कही गई है. हो सकता है कि आपने नहीं भी सुना होगा, लेकिन बजरंग बली हनुमान और परशुराम जी के अमर होने की कथा तो आपने सुनी ही होगी.
अगर आप अमर या चिरंजिवी के बारे में नहीं भी जानते हैं तो कोई बात नहीं, क्योंकि आज के बाद आप यह जान जाएंगे की इस धरती पर कौन-कौन पौराणिक चरित्र अमर हैं?
इसमें सबसे पहला नाम रामभक्त हनुमान का है, उसके बाद क्रमशः विभिषण, अश्वत्थामा, दैत्यराज बलि, वेद व्यास, कृपाचार्य, परशुराम और मार्कण्डेय ऋषि हैं. इसके बारे में विस्तार से अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा के साथ देखिए इंडिया न्यूज का खास शो भारत पर्व.
वीडियो में देखें पूरा शो