रबाडा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया. दरासल, केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन कैगिसो रबाडा ने जब हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और उनके माथे पर किस कर लिया. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो खुद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया. डु प्लेसिस ने लिखा विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने पर आपको यह मिला है. शाबाश! रबाडा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन.' इसके बाद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम को केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 72 रन से मात दी. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए. रबाडा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया. दरासल, केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन कैगिसो रबाडा ने जब हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और उनके माथे पर किस कर लिया. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो खुद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया. डु प्लेसिस ने लिखा विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने पर आपको यह मिला है. शाबाश! रबाडा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन.’ इसके बाद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है.
केपटाउन टेस्ट मैच में रबाडा को पांच विकेट हासिल करने के लिए पांच अंकों का फायदा मिला. इसके साथ ही वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही कैगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
How have we not noticed this before? 🤔 pic.twitter.com/e6NaSAy6DW
— ICC (@ICC) January 11, 2018
😘 @faf1307 shows the love to the world's #️⃣1️⃣ Test bowler, but not everyone is happy about it 😂 pic.twitter.com/lKZ1anTRpH
— ICC (@ICC) January 11, 2018
He's not only number 1 in the @MRFWorldwide ICC Test Bowling Rankings, but @KagisoRabada25 is also the youngest to reach the milestone.https://t.co/WEKAkHmamy pic.twitter.com/bzR6dP1A5E
— ICC (@ICC) January 11, 2018
https://www.instagram.com/p/BdxYUHsg9Qb/?taken
विराट का ओपन आदेश- डीएनडी हटाओं, सेंचुरियन में हिट एंड रन नीति चलाओ